जयपुर, 11 अप्रैल . विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी कानून विभाग रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक तीन दिवसीय फोरजी वीजीयू रांका मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है.
राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रांका पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी न्यायमूर्ति जेके रांका ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्देश्य कानून के छात्रों को न्यायिक प्रक्रिया की वास्तविकताओं से परिचित कराना, उनके तर्क, अनुसंधान कौशल और वाक्पटुता को प्रोत्साहित करना है. इस वर्ष की विवादास्पद समस्या संवैधानिक कानून और आपराधिक कानून से संबंधित है, जो प्रतिभागियों को समकालीन कानूनी मुद्दों पर प्रतिबिंबित करने के लिए प्रेरित करेगी.
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमुख लॉ संस्थानों सहित प्रमुख लॉ स्कूलों की 50 से अधिक टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं. जहां वे अपने कानूनी कौशल और वकालत कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि उद्घाटन समारोह 12 अप्रैल को विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी में सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. जहां न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी भारत के सर्वोच्च न्यायालय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा न्यायमूर्ति मणीन्द्र मोहन श्रीवास्तव मुख्य न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय सम्मानित अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे और राजस्थान उच्च न्यायालय के महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद विशेष अतिथि होंगे.
—————
You may also like
क्रिकेट जगत में शोक: आईपीएल के दौरान दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी का कैंसर से निधन
नेपालः प्रचण्ड का दावा- जल्द टूटेगा गठबंधन, ओली ने कहा, ये प्रचंड का दिवास्वप्न
बदायूं में छप्पर से चांदी के सिक्कों की बारिश, लोगों में मची होड़
महिला ने जीपीएस के सहारे समुद्र में गिराई कार, जान बचाने का वीडियो वायरल
89 की उम्र में जिम में वर्कआउट करते नजर आए धर्मेंद्र