Next Story
Newszop

मप्र का महू बनेगा सैन्य रणनीति का केंद्र, रक्षा मंत्री, सीडीएस व सेनाध्यक्ष होंगे शामिल

Send Push

– देश में पहली बार महू में होगा दो दिवसीय ट्राय-सर्विस सेमिनार रणसंवाद- 2025

इंदौर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश में पहली बार भारतीय सेना द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में युद्ध पद्धति में नवाचार को लेकर थल, वायु और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों का ट्राय-सर्विस संवाद कार्यक्रम – रणसंवाद-2025- का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 26 और 27 अगस्त को होगा और इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह विशेष रूप से भाग लेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद महू के आर्मी वॉर कॉलेज में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देशभर के अन्य सैन्य अधिकारी भी शामिल होंगे। एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल के अनुसार, सेना के अधिकांश सेमिनार जहां भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर केंद्रित होते हैं, वहीं रण संवाद विशेष रूप से युद्ध, युद्ध और युद्ध-लड़ाई के व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित होगा। इस दो दिवसीय सेमिनार में 17 देशों के रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि, रक्षा उद्योग विशेषज्ञ व शिक्षाविद शामिल होंगे और युद्ध, युद्धनीति और युद्ध-लड़ाई पर तकनीक का प्रभाव विषय पर संवाद करेंगे।

एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित के मुताबिक, एक ऐसे युग में जहां निर्णय की गति स्वयं एक हथियार है, हमें एक बल के रूप में सोचना, प्रशिक्षण लेना और लड़ना चाहिए। युद्ध, युद्धकला और युद्ध संचालन पर यह प्रमुख सेमिनार भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तीन महीने बाद हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर ऑपरेशन पर आधारित तीन संयुक्त सिद्धांतों का भी विमोचन किया जाएगा।

आयोजन के तहत महू सेना द्वारा महू में तैयारियां की जा रही है। इसको लेकर महू यातायात पुलिस ने ट्रफिक प्लान भी बनाया है। महू शहर के आर्मी क्षेत्र की मुख्य माल रोड को भी बंद किया गया है। कार्यक्रम के तहत 25 से 27 अगस्त तक यह मार्ग पूर्णत: बंद रहेगा। वहीं ड्रीमलैंड से डीएसओएमआई चौराहा होते हुए चाकू चौराहे से मंडलेश्वर की ओर जाने वाला मार्ग खुला रहेगा।

ट्रैफिक सूबेदार विनोद यादव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 25, 26 और 27 को माल रोड को पूरी तरह बंद किया जाएगा। इसमें आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक के पास राम मंदिर होते हुए डीएसओएमआई तक जा रहे माल रोड पर जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। वहीं महू शहर के किशनगंज आरओबी से होते हुए ड्रीमलैंड तक जाने वाले भायाजी मार्ग से माल रोड पर जुड़ने वाले मार्ग भी बंद रहेंगे।

उन्होंने वैकल्पिक मार्गों की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर की ओर से किशनगंज आरओबी से आने वाले मार्ग गर्ल्स स्कूल चौपाटी से भायाजी मार्ग से होते हुए ड्रीमलैंड चौराहे पर जाएंगे। ड्रीमलैंड से डीएसओएमआई होते हुए चाकूल चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग खुला रहेगा। इससे महू से मंडलेश्वर व मानपुर की ओर जाने मार्ग पर जा सकेंगे। इसके लिए भायाजी मार्ग पर खड़े वाहनों को हटवाया जाएगा। ताकि यातायात सुगम रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now