मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरुवार को उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में आकांक्षी ब्लॉक के द्वितीय क्लस्टर की आशाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एबी पोर्टल पर फीड किए गए आंकड़ों और यूनिसेफ द्वारा किए गए भौतिक सत्यापन में पाए गए अंतर पर संबंधितों से जवाब तलब किया गया।
अधिकारियों ने आकांक्षी ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के सभी सूचकांकों में जमीनी स्तर पर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं के प्रथम तिमाही में पंजीकरण के लाभ, प्रत्येक गर्भवती का चार बार स्वास्थ्य परीक्षण और गर्भवती जागरूकता सेवाओं पर जोर दिया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि टीकाकरण सत्र एवं एएनसी दिवस पर प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए। 30 वर्ष से ऊपर के लोगों के सीबैक फॉर्म भरवाकर हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच कराने, टीबी के संभावित मरीजों की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित करने और टीकाकरण से वंचित या झिझक वाले परिवारों को जागरूक करने पर बल दिया गया।
अधिकारियों ने 12 बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों के टीकाकरण और अधिक से अधिक लाभार्थियों का आभा आईडी बनाने की आवश्यकता पर भी चर्चा की। बैठक में नियमित कार्यों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर आईओ गिरिजा प्रसाद, सीएम फैलो गौरव सिंह, यूनिसेफ बीएमसी अंकित शुक्ला, दीपक सिंह, नाजरीन, संगिनी गीता सिंह, राजकुमारी, आशा सपना सिंह, राजेश्वरी, विमला और सुफल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास