भीलवाड़ा, 21 जून (Udaipur Kiran) । शनिवार को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी और जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु की अगुवाई में सैकड़ों नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी प्रसारित किया गया, जिसे सभी उपस्थितजनों ने ध्यानपूर्वक सुना। मोदी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए इसे अपनाने की अपील की।
सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि आज 175 देशों में योग को समर्थन मिल रहा है, जो भारत की सांस्कृतिक शक्ति का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में योग को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने आह्वान किया कि नागरिकों को अपने स्वास्थ्य, भोजन और वजन के प्रति सचेत रहना चाहिए।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने जानकारी दी कि जिला स्तर पर कार्यक्रम सरकार के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार हुआ। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले में योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नवाचारों के माध्यम से नियमित योग जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
इसी क्रम में शाहपुरा में भी शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही गरिमामय वातावरण में मनाया गया। नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामद्वारा रामकोठी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ उपखण्ड अधिकारी बाबूलाल, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश, नोडल अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य दारा सिंह के निर्देशन में योगाभ्यास से हुई। उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया तथा इनसे होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. बैरवा ने सभी को योग करने और लोकतंत्र में सहभागिता निभाते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि “योग और वोट, दोनों ही भारत के विकास के लिए जरूरी हैं। जब हम स्वस्थ होंगे, तभी सशक्त भारत का निर्माण कर पाएंगे।”
कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद अध्यक्ष पवन बांगड़ ने किया। नोडल अधिकारी डॉ. दीपिका शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सभी का आभार जताया।
—————
(Udaipur Kiran) / मूलचंद
You may also like
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case : मेरे हाथों कन्या वध हो गया, मुझे फांसी दिलाओ, राधिका की हत्या के बाद आरोपी पिता दीपक यादव ने अपने भाई से कही थी यह बात
IND vs ENG: इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रनों के जबाव में भारत पंत-राहुल की शतकीय साझेदारी से तीसरे दिन पहले सत्र तक 200 के पार पहुंचा
बिहार की कानून-व्यवस्था पर चुप रहना 14 करोड़ लोगों के साथ अन्याय : राजेश वर्मा
16 दिन में 98 मौतें और तबाही का मंज़र! पाकिस्तान में आफत बनी बारिश ने उजाड़ दिए सैकड़ों परिवार
एयर इंडिया के पायलटों की गलती थी या तकनीकी खामी से गईं 260 जानें? चौंका रही अहमदाबाद प्लेन क्रैश की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट