नारनौल, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । कनीना शहर में सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध कांवड़ लाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है।
जिलाधीश डा. विवेक भारती ने गुरुवार को बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होकर 23 जुलाई तक रहेंगे। जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि इस महापर्व पर बहुत संख्या में महिला एवं पुरूष शिवभक्त हरिद्वार व ऋषिकेश से कांवड़ में गंगाजल भरकर लाते हैं और शिव मन्दिरों पर गंगाजल से अभिषेक करते हैं। शिवभक्तों के आने-जाने वाले रास्तों पर काफी भीड़ रहती है तथा जाम लगने व दुर्घटना होने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए कनीना शहर में 23 जुलाई तक सुबह पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। यह आदेश पुलिस विभाग और अन्य सरकारी वाहन (क्रेन, जेसीबी, बिजली विभाग लिफ्ट, पीडब्ल्यूडी के लोडर तथा नगरपालिका के वाहन आदि) के ऊपर लागू नहीं होगा। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो वह बीएनएस 2023 की धारा 223 के तहत दण्ड का भागी होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
हत्या लूट के दोषी दंपत्ति सहित तीन को आजीवन कारावास
हाईकोर्ट ने उस्मान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई 30 जुलाई नियत की
आशीष सिंह भारतीय ताइक्वांडो टीम के लिए चयनित
देश सर्वोपरि, अहंकार छोड़कर करें एकजुट प्रयास, तभी भारत बनेगा वैश्विक खेल महाशक्तिः मंडाविया
देश में हर वर्ष 80 हजार महिलाओं की मौत की वजह बन रहा सर्वाइकल कैंसर : एम्स