नई दिल्ली, 10 मई . दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को कहा कि राजधानी में न वस्तुएं महंगी होगी न ही राशन की कोई कमी है. खाद्य और आपूर्ति प्रणालियां पूरी तरह से चालू हैं. लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सबका ख्याल रहने के लिए हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सरकारे आपातकलीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है. इसको लेकर विभिन्न विभागों की बैठक होती है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दिल्ली पूरी तरह सुरक्षित और यहां किसी भी वस्तु की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अपना काम दिन-रात कर रही है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री आपकी चिंता कर रहे हैं. दिल्ली सुरक्षित थी, दिल्ली सुरक्षित है, भारत सुरक्षित था, भारत सुरक्षित है.
उन्होंने सोशल साइटों पर चल रही अफवाहों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि राशन और तेल लेने के लिए न दौड़े. खाद्य और आपूर्ति प्रणालियां पूरी तरह से चालू हैं. हमें डर या घबराहट का शिकार नहीं होना चाहिए. सरकार सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है. वस्तुओं की बड़े पैमाने पर खरीद या जमाखोरी की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
—————
/ धीरेन्द्र यादव
You may also like
Asaduddin Owaisi: अमेरिकी राष्ट्रपति के बजाय पीएम मोदी युद्ध विराम की घोषणा करते...असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर क्या कहा?
भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर: इंदिरा गांधी पर क्यों छिड़ी चर्चा?
खाटूश्याम-जीणमाता में संदिग्ध दिखे तो तुरंत दें सूचना, जानिए क्या है अलर्ट का अपडेट
भारत के खिलाफ पाकिस्तान इस्तेमाल कर रहा जो तुर्की के ड्रोन, उन्हें कौन बनाता है?
वाराणसी: हुकुलगंज में कर्जदारों के दबाब से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाई