कोलकाता, 22 अप्रैल . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मिदनापुर के मेदिनीपुर कॉलेज मैदान में आयोजित प्रशासनिक सभा से बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा की घटनाओं के बाद राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मई के पहले सप्ताह में मुर्शिदाबाद में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी.
ममता बनर्जी ने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी सरकार उठाने को तैयार है. इसके अलावा, जिन परिवारों के घर और दुकानें हिंसा में क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें भी सरकारी सहायता दी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ बाहरी तत्वों ने स्थानीय लोगों को भड़का कर यह हिंसा करवाई. उन्होंने कहा कि इस साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा. उन्होंने मृतकों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार जरूरत पड़ने पर उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी.
उल्लेखनीय है कि वक्फ कानून में संशोधन के खिलाफ मुर्शिदाबाद, मालदा और राज्य के अन्य हिस्सों में बीते कुछ दिनों से व्यापक प्रदर्शन और हिंसा हुई है. मुर्शिदाबाद के सूती, जंगीपुर, शमशेरगंज और फरक्का जैसे इलाकों में हालात इतने बिगड़ गए कि हिंसक झड़पों में तीन लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए. कई लोगों को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा.
/ ओम पराशर
You may also like
अशोक कौल ने कश्मीर के जिला अध्यक्षों और कार्यक्रम प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की
मेडिकल टूरिज्म बढ़ाने में भागीदारी करें आयुष विभाग : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
विनोद मिल उज्जैन से संबंधित ऋण प्रकरण के निराकरण के लिए ओटीएस कमेटी गठित
यूपीएससी परीक्षा टीएमसी संस्थान से 4 विद्यार्थी सफल
ऑपरेशन लाडली : बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी पांच दिवसीय विशेष अभियान