गुमला, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले की पुलिस ने ब्राउन शुगर के कारोबार में शामिल एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 21.75 ग्राम ब्राउन शुगर, नकद एक लाख 93 हजार 290 रुपये ,वजन करने वाला मशीन और नौ मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
पुलिस को ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव और थाना प्रभारी महेंद्र करमाली के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
टीम लक्ष्मण नगर के पुलिस के पास पहुंची तभी पुलिस को देख एक युवक भागने लगा. जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान गुमला के दुर्गा नगर निवासी रोहित सिंह (22), पिता कन्हैया सिंह ग्राम दुर्गा नगर के रूप में हुई . तलाशी लेने पर 13 पुड़िया ब्राउन बरामद किया गया.
पूछताछ में रोहित ने बताया कि उसने यह ब्राउन शुगर लक्ष्मण नगर निवासी अर्पित कुमार और उसकी बहन राखी कुमारी से खरीदी है. उसने यह भी बताया कि अर्पित और राखी कुमारी के पास बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर है. रोहित सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम अर्पित कुमार के लक्ष्मण नगर स्थित घर पहुंची . इसके बाद उसके घर की तलाशी ली गई. घर के एक कमरे से पारदर्शी पलास्टिक में रखी गई ब्राउन शुगर और अलग से 19 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. . इसका कुल वजन 15 ग्राम और 4.75 ग्राम (पुड़िया सहित)था. इसका कुल वजन 21.75 ग्राम हुआ. तलाशी के दौरान घर से नौ मोबाईल फोन, एक सिल्वर रंग की वजन तौलने की मशीन और छज्जे के उपर एक पीले रंग के झोले से एक लाख 93 हजार 290 रुपये नगद बरामद किया गया.
राखी कुमारी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने भाई अर्पित कुमार के साथ मिल कर स्कूल- कॉलेज के छात्रों को ब्राउन शुगर बेचती है.
उसने बताया कि जो छात्र पैसा नहीं दे पाते, उनका मोबाईल बंधक के रूप में रख लिया जाता है. राखी ने बताया कि उसका भाई अर्पित कुमार इस समय ब्राउन शुगर बेचने के लिए बाहर गया हुआ है. पुलिस ने राखी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
छापेमारी टीम में विनय कुमार महतो, विकास कुजूर सहित सशस्त्र शामिल है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
गाजियाबाद: मोहिद्दीनपुर कनावनी जमीन अधिग्रहण में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, GDA पर 3200 करोड़ का बोझ बढ़ेगा
अलग रह रही पत्नी को 24 घंटे में सौंपे कपड़े और सामान, सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात
लालीगा ने मियामी में विलारियल और बार्सिलोना के बीच खेले जाने वाले मैच को रद्द किया
आग की लपटों में झुलसीं प्रिया मलिक, एक्ट्रेस के पिता ने बचाई जान, सुनाई दिवाली वाली रात की भयावह आपबीती
आज का वृषभ राशिफल, 22 अक्टूबर 2025 : आज नौकरी में उन्नति का मौका मिलेगा, सूर्य मंगल युति से ऐसा रहेगा प्रभाव