कानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसे सोची-समझी साजिश बताकर हत्या का आरोप लगाया है। सोमवार को मृतक के भाई ने डीसीपी वेस्ट से मुलाकात करते हुए पुलिस पर लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया है।
मृतक अंकित पांडेय (35) कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गूबा गार्डन इलाके में पत्नी अपराजिता के साथ किराए के मकान में रहता था। गुरुवार की रात वह अपने घर से कहीं चला गया। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर उसकी पत्नी ने उसे फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिल रहा था। ऐसे में परिजन उसे ढूंढने के लिए घर से निकले। आरोप है कि पुलिस के पास पहुंचने पर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उनके भाई की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उनके भाई के साथ कोई अनहोनी घट रही है। बावजूद इसके पुलिस का ऐसा कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में हत्या के कोई भी सुराग नहीं मिले हैं। जबकि मृतक के मुंह और नाक से खून निकल रहा था और सिर पर भी गम्भीर चोट के निशान हैं। ऐसे में सोमवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, इसलिए उसका विसरा भी संभाल कर रखा गया है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
यूरिक एसिड बढ़ने पर यंगस्टर्स के शरीर में ये लक्षण देखे जाते हैं
सोने के भाव में उछाल के बीच जानें कैसे सस्ते गोल्ड के गहने खरीद सकते हैं आप? दुबई में भी इसलिए होती है जमकर खरीदारी
क्या आप जानते हैं? आपकी थाली का छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
इतिहास के पन्नों में 11 सितंबर : 1893 का शिकागो धर्म सम्मेलन और स्वामी विवेकानंद का ओजस्वी भाषण
14 या 15 सितंबर...जितिया व्रत कब है? जानें संतान की लंबी आयु के लिए कब और किस देवता की करनी होती है पूजा?