रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने Chief Minister हेमंत सोरेन की ओर से लद्दाख में गिरफ्तार वांगचुक के पक्ष में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
मरांडी ने sunday को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि इंडी गठबंधन की राज्य सरकारों ने देशद्रोहियों को पनाह देने, समर्थन और संरक्षण देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. Jharkhand भी आज देशद्रोहियों का स्लीपर सेल बन चुका है. आए दिन जांच एजेंसियां राज्य से देशद्रोही आतंकियों को गिरफ्तार कर रही हैं. यह Chief Minister हेमंत सोरेन के बयान से यह सच्चाई सामने आ गई है.
मरांडी ने कहा कि कथित सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण संरक्षण की आड़ में देश को खंडित करने की साजिश रच रहे सोनम वांगचुक ने भड़काऊ भाषण के जरिए युवाओं को उकसाया, जिसके परिणामस्वरूप आगजनी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान तो हुआ ही, जानहानि भी हुई.
उन्होंने कहा कि इसकी मानसिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वांगचुक ने वीडियो जारी कर कहा था कि यदि चीन के सैनिक लेह लद्दाख की ओर से देश में घुसने की कोशिश करेंगे तो वे चीन को रास्ता दिखाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, तब प्रशासन ने वांगचुक पर विदेशी धन का दुरुपयोग कर देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने और चीन की मदद करने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा कि Chief Minister हेमंत सोरेन, को वांगचुक के वीडियो/बयानों को देखना सुनना और 2007 में लिखे गए लेह के मजिस्ट्रेट के पत्र को पढ़ना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जनता को बताएं कि राष्ट्रविरोधी सोच रखने वाले का समर्थन करना कितना सही है. देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त वांगचुक का समर्थन कर Chief Minister जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं .
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ट्रंप ने 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को राजनीतिक घोटाला बताते हुए दिए खर्च में कटौती के संकेत
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म` फिर` फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट
नेपाली मॉडल अंजना दास: सोशल मीडिया पर छाई नई पहचान
Afghanistan vs Bangladesh T20I Record: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड