चेयरमैन ने कहा- टाटा समूह अपनी सभी कंपनियों में सुरक्षा बढ़ाने पर दे रहा ध्यान
नई दिल्ली/मुंबई, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने सोमवार को विश्वास जताया कि भविष्य बहुत मजबूत और उज्ज्वल है, क्योंकि भारत में बढ़ती खपत से यात्रा क्षेत्र की वृद्धि को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि टाटा समूह अपनी सभी कंपनियों में सुरक्षा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, यह उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है।
देश की सबसे बड़ी आतिथ्य सेवा कंपनी आईएचसीएल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए एन. चंद्रशेखरन ने कहा कि हमारा लक्ष्य 2030 तक वैश्विक स्तर पर होटलों की कुल संख्या 700 तक पहुंचाना, जबकि राजस्व को दोगुना कर 15 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि समूह को पता है कि विस्तार योजनाओं के साथ आगे बढ़ने के लिए उसे इस मुद्दे पर और अधिक काम करने की जरूरत है।
टाटा संस के चेयरमैन ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में अपने संबोधन की शुरुआत हाल ही में एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देकर की। इसके साथ ही पिछले साल अक्टूबर में रतन टाटा के निधन पर गहरी क्षति भी व्यक्त की। उन्होंने आईएचसीएल की वार्षिक आम बैठक में अपने विचार साझा किए। वे एयर इंडिया दुर्घटना के बाद किए गए सुरक्षा उपायों और टाटा समूह की अन्य कंपनियों में ऐसी त्रासदियों से बचने के बारे में शेयरधारकों के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
चंद्रशेखरन ने बताया कि टाटा समूह की कंपनियों में सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रमुख कंपनियों के सीईओ का एक समूह बनाया गया है। उन्होंने कहा, हमारे जानने वाले एक भी व्यक्ति को खोना एक त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से परे है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं अक्टूबर 2024 में रतन टाटा के निधन पर भी गहरी क्षति की भावना व्यक्त करना चाहूंगा।
चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत में सेवा क्षेत्र करीब 8 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, विदेशी नागरिकों की भारत यात्रा भी साल-दर-साल बढ़ रही है, तथा यह धीरे-धीरे 10 मिलियन के आंकड़े तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा, भविष्य बहुत मजबूत और उज्ज्वल दिख रहा है, क्योंकि भारत में खपत बढ़ती जा रही है और यात्राएं भी बढ़ती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान आईएचसीएल के वित्तीय प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 74 नए होटलों पर हस्ताक्षर किए और 26 नए होटल खोले। कुल पोर्टफोलियो बढ़कर 380 होटलों तक पहुंच गया है। चंद्रशेखर ने कहा कि आईएचसीएल ने इस दौरान 1,100 करोड़ रुपये का मुफ्त नकदी प्रवाह भी दर्ज किया है। अब उसके पास 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का बहुत मजबूत नकदी भंडार है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?