यमुनानगर, 28 मई . थाना सदर यमुनानगर क्षेत्र के गांव ताजकपुर में बीती 19-20 मई की रात को यूरिया खाद के एक गोदाम पर होमगार्ड व सुरक्षा गार्ड को घायल कर वहां रखे यूरिया खाद के 120 बैग की लूट के मामले में अपराध शाखा-2 की टीम ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने इन आरोपियों से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा रौंद, ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप बरामद की है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने बुधवार को अपने कार्यालय में बताया कि गांव ताजकपुर में 19-20 मई की रात को डेढ़ दर्जन बदमाशों ने हमला कर यूरिया खाद के गोदाम पर ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड और सुरक्षा कर्मी को घायल कर वहां से 120 बैग खाद के लूट कर फरार हो गए थे. जिनको लेकर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी.
अपराध शाखा -2 की टीम ने इस लूट के मुख्य आरोपी नफीस निवासी टोडरपुर को गिरफ्तार किया. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. नफीस के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. नफीस के बाद इन सभी को मंगलवार को पकड़ा गया था. इसमें अन्य आरोपी मासूम, शाहिद, आशिक, शोएब, कुर्बान, मुनव्वर और कुर्बान आदि शामिल है. इन आरोपियों से एक देसी कट्टा, एक जिंदा रौंद, एक ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप बरामद की गई है.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
अमेरिका की लड़की से बिहारी बाबू ने किया ये काम… पढ़कर उड़ जाएंगे होश..
मात्र 7 से 15 दिन मे पथरी शरीर से बाहर और फिर कभी नहीं होगी…, “ ↿
सांसद श्रीकांत शिंदे ने कांगो में पाक का आतंकी चेहरा उजागर किया
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ठाणे में एसटी स्मार्ट बसों का निरीक्षण किया
विदेशी सामानों के उपयोग से परहेज करने के लिए प्रधानमंत्री की अपील का व्यापारियों ने किया स्वागत