लखीमपुर खीरी, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजुआ क्षेत्र के सेमरिया गांव में एक बार फिर तेंदुए ने दहशत फैला दी है। शुक्रवार की शाम करीब सवा नौ बजे ग्रामीणों ने तेंदुए को गांव की ओर आते देखा। यह घटना 28 जून को हुए तेंदुए के हमले के महज एक सप्ताह बाद की है।
सेमरिया निवासी अभिषेक वाजपेयी ने सबसे पहले तेंदुए को देखा। उन्होंने तुरंत शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने भी शोर में साथ दिया। इससे तेंदुआ खेतों की तरफ भाग गया। भागते समय एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की लाइट में तेंदुए की तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली।
पिछले महीने 28 जून को इसी तेंदुए ने सेमरिया निवासी नरेश यादव के बाड़े में घुसकर शिकार किया था। इस नई घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
ये कैच नहीं मैच छोड़ा... एक खिलाड़ी ने कर दी इतनी बड़ी गलती, अब पछता रहे होंगे सारे अंग्रेज
बांदा में तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली, 850 रुपये के लिए फायरिंग, मामले में पुलिस चुप
प्रशासन से मिलकर शांति व्यवस्था रखें कायम : कमेटी
काशी-सारनाथ को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की तैयारी तेज, बस अड्डों पर अपडेट होंगे टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर: सुभाशीष पांडा
पेशे की नैतिकता को आत्मसात करें विधि छात्र: कुलपति