शिमला, 07 नवंबर . सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. चौंकाने वाली बात यह है कि स्कूल में अंग्रेजी पढ़ाने वाले एक प्रवक्ता पर छेड़खानी के आरोप लगे हैं. स्कूल के प्राधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित प्रवक्ता के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर पोक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है.
मामले के अनुसार स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय एक नाबालिग छात्रा ने उसी स्कूल में तैनात अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने अश्लील तरीके से उसे छुआ है. इससे पीड़ित छात्रा डर गई और सहमी सी रहने लगी. प्रवक्ता की इस हरकत को लेकर पीड़िता ने अपनी सहपाठियों को जानकारी दी. स्कूली छात्राओं ने 26 अक्टूबर को स्कूल प्रबंधन से आरोपित शिक्षक की शिकायत की थी. स्कूल की सैक्सूअल हरासमेंट कमेटी ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और फिर स्कूल के प्रधानाचार्य ने सुन्नी थाने में आरोपित के विरूद्व तहरीर दी. आरोपित शिक्षक 46 वर्ष का है. मामला नाबालिग से जुड़ा होने की वजह से सुन्नी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित स्कूल प्रवक्ता के विरूद्व एफआईआर दर्ज की.
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (1) व पोक्सो अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपित के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
इस बीच आरोपित शिक्षक पर अब निलंबन की तलवार लटक गई है. एफआईआर के बाद शिक्षा विभाग आरोपित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई में जुट गया है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बेडरूम में थी कांस्टेबल पत्नी तभी वहां पहुंच गया SAF जवान, हत्या कर थाने में कर दिया सरेंडर, वजह जान रह जाएंगे दंग
सिर्फ ₹2510 की मासिक किस्त पर खरीदें 135 किमी रेंज वाला Hero Electric Optima CX 5.0, सस्ता भी और बेहतरीन भी!
वैशाली: छठ घाट पर दिखी मिथिलांचल की झलक, शारदा सिन्हा को भी अनोखे अंदाज में किया गया याद
पोस्टर सियासत : 'बटेंगे तो गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा, अगर एक होंगे तो 400 रुपये में मिलेगा'
माइकल नेसर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया ए मैच से बाहर