अनूपपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतगर्त Saturday की रात 8 बजे बदरा-जमुना तिराहा पर चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दो पहिया वाहन चालक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि दो पहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
थाना प्रभारी बिपुल शुक्ला ने बताया कि घटना रात्रि 8 बजे 30 वर्षीय रूपेश साहू कोतमा से अपने दो पहिया वाहन से आ रहा था सामने से कार क्रमांक क्रमांक सीजी 16 सीबी 0287 अनूपपुर तरफ से आ रहीं थी बदरा-जमुना तिराहा के पास दोनो में जबरजस्त टक्कर हो गई इस दुघर्टना में रूपेश साहू निवासी भालूमाडा की मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा दुर्घटना में शामिल वाहनों को जप्त कर जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

ढोल की थाप पर नाचे फैंस, देश के कोने-कोने में भारत की जीत का जश्न

पाकिस्तान-चीन कर रहे परमाणु परीक्षण, ट्रंप का यह दावा भारत के लिए कितना चिंताजनक?

विश्व कप जीत के बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स का साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स के साथ ख़ास पल, छू लिया सबका दिल

अखिलेश यादव ने सराही 'नेताजी' की दूरदर्शिता, कहा- बड़ी सोच का हो रहा सदुपयोग

Guru Vakri: 120 दिन बाद गुरु चलेंगे वक्री चाल; धन-संपत्ति में होगी वृद्धि, नौकरी के नए अवसर होंगे उपलब्ध





