Next Story
Newszop

कोलकाता में मूसलधार बारिश से जलजमाव, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Send Push

कोलकाता, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

दक्षिण बंगाल में सोमवार देर रात से हो रही मूसलधार बारिश के कारण मंगलवार सुबह कोलकाता के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया। लगातार बारिश के चलते महानगर और आसपास के इलाकों की प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के श्यामबाजार, उल्टाडांगा, ढाकुरिया, बालीगंज, बेहाला और ईएम बाईपास के कई हिस्सों में जलजमाव देखा गया। इसके अलावा सॉल्टलेक के सेक्टर-5 और हावड़ा शहर के कुछ हिस्से भी पानी में डूबे रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों के दौरान पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी जिलों जैसे पुरुलिया और झाड़ग्राम में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण समुद्र में तेज हवाएं चल रही हैं। सात और आठ जुलाई के बीच पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट और उत्तर बंगाल की खाड़ी में सतही हवाओं की गति 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है, जो कुछ समय के लिए 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। समुद्र की स्थिति काफी अशांत बनी हुई है, ऐसे में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

नगर निगम कर्मी जलनिकासी में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हालात सामान्य होने में देर हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि अगर बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो जलनिकासी के प्रयासों में भी रुकावटें आ सकती हैं।

इस बीच, कोलकाता के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now