मीरजापुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत Indian जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा गुरुवार को शहर के राही लॉज में एक भव्य युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पूरे जनपद से भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही, जिससे परिसर विकसित भारत – आत्मनिर्भर भारत के नारों से गूंज उठा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गणेश केशरवानी, महापौर Prayagraj महानगर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रजभूषण सिंह (जिलाध्यक्ष भाजपा), राजू कन्नौजिया, श्याम सुंदर केशरी (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद), अमित कुमार पांडेय (जिला उपाध्यक्ष भाजपा एवं अभियान संयोजक), राजेश सिंह हिन्द (जिला प्रभारी भाजयुमो) तथा नीरज अग्रहरि (जिला प्रवासी भाजयुमो) मौजूद रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्रा मोंटी ने की.
मुख्य अतिथि गणेश केशरवानी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा. जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे, स्वदेशी पहनेंगे, खाएंगे और देशी संसाधनों को अपनाएंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनेगा.
संचालन जिला महामंत्री प्रीतेश कुमार सिंह ने किया.
सम्मेलन का सांस्कृतिक आकर्षण रहा, लोकगायक अमित दुबे का लोकगीत प्रदर्शन, जिसने कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया. कार्यक्रम के अंत में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में जिलेभर से आए सैकड़ों युवाओं और भाजयुमो पदाधिकारियों उत्कर्ष पांडेय, अमरेश केशरी, अभिनव प्रताप सिंह, नवीन दूबे, राहुल, प्रिंस केशरी आदि ने हिस्सा लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
 - 20 दिन में चिकनी खोपड़ी पर उगेंगे बाल! इस देश के वैज्ञानिकों का दावा, 'गंजेपन का करेंगे परमानेंट इलाज'
 - Jharkhand by-poll: घाटशिला उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पांच नेताओं ने थामा JMM का दामन
 - पुतिन-जिनपिंग देंगे जवाब... ट्रंप के तत्काल परमाणु बम परीक्षण करने का ऐलान बन सकता है दुनिया के तबाही की वजह, जानें खतरा
 - IND vs AUS : मेलबर्न में कंगारुओं का तूफ़ान! मात्र 50 रन में टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट, अभिषेक शर्मा बने संकटमोचक
 - ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों ने 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को दी श्रद्धांजलि




