Top News
Next Story
Newszop

अमृता हाट मेले में कथक और सूफी नृत्य की दी प्रस्तुति

Send Push

बीकानेर, 10 नवंबर . जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आयोजित संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में अवलोकन किया.

विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में कथक एवं सूफी गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई. डॉ. सक्सेना ने अमृृता हाट के उद्देश्य के बारे में बताया. उन्होने कहा कि संभाग स्तरीय अमृता हाट महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना थे. उन्होंने सभी स्टाल्स का अवलोकन किया और महिला स्वयं सहायता समूहों, आर्टिजन व एकल उद्यमी महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें बेहतर प्लेटफार्म मिला है. इससे इनमें विपणन कौशल हासिल हो सकेगा. उन्होंने घरेलू कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई.

स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक सुशीला वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं किसी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा को दर्शाया है.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र शर्मा ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने बच्चों को शिक्षा के अधितकम अवसर प्रदान करें.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएं, जिससे महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सके.

इस कडी में उरमूल ट्रस्ट रमेश सारण एवं लायनेस क्लब की अध्यक्ष मधु खत्री ने भी विचार रखे. अतिथियों द्वारा एक हजार रुपये से अधिक खरीद पर विजेताओं का लक्की ड्रॉ निकाला गया. जिसमें मंजू भाम्भू प्रथम, गुरप्रीत कौर द्वितीय और सबीना तृतीय रही. कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया.

—————

/ राजीव

Loving Newspoint? Download the app now