Next Story
Newszop

मुख्यमंत्री ने की हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत

Send Push

नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कनॉट प्लेस में ‘कॉन्सीक्वेंसेस’ सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के परिवहन विभाग ने किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह और सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में दस में से चार हादसे हेलमेट न पहनने की वजह से होते हैं। इसलिए सरकार ने ऐसे हादसों को कम करने के लिए हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की है। सरकार ने दिल्ली के सैकड़ों युवाओं को इस जागरूकता कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क पर अनुशासन और यातायात नियमों का पालन करके हम न केवल स्वयं को सुरक्षित रखते हैं बल्कि दूसरों के जीवन की रक्षा में भी योगदान देते हैं। याद रखें-सुरक्षा आदत है, विकल्प नहीं। आपका हेलमेट, आपकी सतर्कता और आपका अनुशासन ही आपकी सुरक्षा सबकी सुरक्षा की गारंटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now