रांची, 8 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में खर्च किए गए करोड़ों रुपयों में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भी चारा घोटाले की तरह विभिन्न कोषागार से अवैध निकासी को अंजाम दिया गया है.
मरांडी ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि हेमंत सोरेन के पहले कार्यकाल के दौरान पेयजल और स्वच्छता विभाग में वर्ष 2019 से 2024 के बीच 160 करोड़ की लागत से किए गए कार्यों में भारी वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में भी चारा घोटाले की तरह विभिन्न कोषागार से अवैध निकासी को अंजाम दिया गया है. राज्य सरकार इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराए, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके. जनता के पैसों से की गई यह लूट रोकी जा सके.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
अस्थमा के लिए रामबाण से कम नहीं है बिच्छू बूटी, जानें इसके अन्य फायदे
पंत से बेहतर 'स्ट्राइक रोटेशन और शॉट चयन' चाहते हैं वसीम जाफर
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से HLP सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुलाकात
दूध पीने के बाद इन दो चीजों से बनाएं दूरी, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान!
DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 50.92 का है केएल राहुल का औसत, जानिए उनके आंकड़ों के बारे में यहां-