-25 हजार
519 किसान लेकर पहुंचे गेहूं, 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई खरीद
सोनीपत, 21 अप्रैल . जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों
में गेहूं की आवक व खरीद तेज हो गई है. रविवार देर सांय तक जिला की विभिन्न 24 मंडियों
व खरीद केंद्रों में तीन लाख 11 हजार 22 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है. इस गेहूं
को विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद लिया गया है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों में पहुंचे
तीन लाख 11 हजार 22 मीट्रिक गेहूं में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक लाख दो हजार 990 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा एक लाख 26 हजार
619 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा 65 हजार 460 मीट्रिक टन और फूड कार्पोरेशन
आफ इंडिया (एफसीआई) द्वारा नौ हजार 882 मीट्रिक टन गेहूं एवं आमजन के द्वारा (कमर्शियल
गेहूं) 6071 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है.
जिला की मंडियों में पहुंचे गेहूं में बरोदा खरीद केन्द्र
पर 2680 मीट्रिक टन, भैंसवाल खरीद केंद्र पर 3750 मीट्रिक टन, बिचपड़ी खरीद केन्द्र
पर 1055 मीट्रिक टन, दातौली खरीद केन्द्र पर 4497 मीट्रिक टन, फरमाणा खरीद केन्द्र
पर 7594 मीट्रिक टन, गन्नौर अनाज मंडी में 28673 मीट्रिक टन, गोहाना मंडी में
106886 मीट्रिक टन, हुल्लाहेड़ी खरीद केन्द्र पर 1053 मीट्रिक टन, कासंडी खरीद केन्द
पर 5110 मीट्रिक टन, कथूरा खरीद केन्द्र पर 5674 मीट्रिक टन, खानपुर खरीद केन्द्र पर
6197 मीट्रिक टन, खरखौदा मंडी में 46340 मीट्रिक टन, मोहाना खरीद केन्द्र पर 8829 मीट्रिक
टन, मुण्डलाना खरीद केन्द्र पर 6705 मीट्रिक टन, मुरथल खरीद केन्द्र पर 8403 मीट्रिक
टन, नाहरा खरीद केन्द्र पर 6290 मीट्रिक टन, पुगथला खरीद केन्द्र पर 9000 मीट्रिक टन,
पुरखास खरीद केन्द्र पर 5100 मीट्रिक टन, रूखी खरीद केन्द्र पर 8750 मीट्रिक टन, सनपेड़ा
खरीद केन्द्र पर 9074 मीट्रिक टन तथा सोनीपत मण्डी में 28422 मीट्रिक टन गेहूं की आवक
हुई है. उपायुक्त ने बताया कि तीन लाख 11 हजार 22 मीट्रिक टन गेहूं को 25 हजार 519
किसान लेकर आए हैं और गेहूं की खरीद 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की गई है.
—————
शर्मा परवाना
You may also like
तेजी से पूरा हो रहा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, मुंबई में स्टेशन निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
वानखेड़े में रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने बनाया नया रिकॉर्ड: धवन, कोहली और धोनी को पछाड़ा
भारत में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 94.5 करोड़ हुई
पत्नी के फोन पर मिस्डकॉल करना युवक को पड़ा महंगा, गुस्सैल पति को पत्नी ने ऐसे सिखाया सबक ι
ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं पर जुल्म की सभी हदें पार : डॉ. कृष्ण मिड्डा