देवरिया, 7 नवंबर . जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया .
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बेल कुण्डा के रहने वाली सुशीला देवी ( 25 ) पत्नी चन्द्र केश यादव संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया. वहीं पुलिस और परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहें हैं .रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र करमेल बनरही के रहने वाले पिता बुद्धि राम यादव ने बताया कि 3 वर्ष पहले शादी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.दूसरी तरफ खुखुंदू थाना क्षेत्र के कोला के रहने वाले दुलारी देवी (60 ) पति स्व . राम नरायण जो पैदल कहीं जा रही थी. तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया . सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दिया . तीसरी घटना मईल थाना क्षेत्र के तेलिया कला के रहने वाले विनोद साहनी ( 35 ) पुत्र मन्नू जो छठ घाट पर सफाई कर कमरे में गए. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी .
/ ज्योति पाठक
You may also like
अभाविप चुनाव: गोरखपुर के प्रो. राजशरण शाही पुन: बने राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंदौर के डॉ वीरेन्द्र सिंह सोलंकी बने राष्ट्रीय महामंत्री
फडणवीस ने संविधान और बाबासाहेब का अपमान किया, महाराष्ट्र की जनता चुनाव में BJP को करारा जवाब देगी: राहुल गांधी
आम जनता के लिए वरदान बना जन औषधि केंद्र, कम कीमत पर खरीद पा रहे दवाएं
Sambhal : संभल में पति को छोड़कर प्रेमी से कर रही थी शादी, ऐन वक्त पर दूल्हे ने कर डाली ऐसी डिमांड टूट गई शादी
Tonk में नाबालिग लड़की से बलात्कार का प्रयास