अनूपपुर, 23 मई . कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम अंकुआ में शुक्रवार की दोपहर 35 वर्षीय युवक कुंआ मे गिरने से घायल होने पर परिजनों ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत अंकुआ गांव के निवासी 35 वर्षीय नर सिंह बैगा शुक्रवार की दोपहर प्यास लगने पर रामसेवक यादव के कुआं से पानी निकाल रहा था इस दौरान अचानक मिर्गी का दौरा पडने पर नर सिंह कुंआ में गिर गया जिसे देखते ही अनिल बैगा एवं तीरथ बैगा कुआं में कूद कर नर सिंह को बाहर निकालते हुए घर लाए जहां गंभीर होने पर परिजनों द्वारा उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण दौरान डॉक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचाने की पूर्व मृत्यु होना बताया. पुलिस ने पंचनामा एवं अन्य कार्यवाही करते हुए शव का पोस्टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा दिया.
/ राजेश शुक्ला
You may also like
खाना खाते समय पानी पीना अमृत या ज़हर? आयुर्वेद ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई!
Ashok Hinduja expressed confidence : इंडसइंड बैंक को मिलेगा हिंदुजा ग्रुप का पूरा समर्थन
गर्मी से झुलसने लगे संयुक्त अरब अमीरात के लोग, तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार
एनटीपीसी कहलगांव ने मनाया गौरवशाली 41वां स्थापना दिवस
कोलकाता पुलिस की नोटिस पर अमित मालवीय का सवाल — बोले, बंगाल की जनता को बताएं किस कानून का उल्लंघन हुआ