Next Story
Newszop

उल्लास पूर्वक मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव

Send Push

भागलपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल भागलपुर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार एवं उप प्रधानाचार्य अभिनंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से गुरु वेद व्यास के चित्र पर पुष्पअर्चन कर जयंती का शुभारंभ किया।

छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि जीवन मूल्यों को बढ़ाने वाला पथ प्रदर्शक एवं सकारात्मक सोच देने वाले गुरु पूजनीय होते हैं। गुरु के प्रति हमारी श्रद्धा एवं सम्मान से ही जीवन में हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। माता-पिता एवं गुरुजनों के प्रति सम्मान से ही विनम्रता आती है। विनम्रता से ही ज्ञान का विकास तथा सफलता प्राप्त करते हैं। मौके पर राजीव लोचन झा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमारे अंदर के अहंकार एवं अज्ञानता को दूर करने का संकल्प लेने का दिवस है।

इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के कक्षा में अध्यापन करने वाले सभी आचार्य एवं दीदी जी का छात्रों के द्वारा तिलक एवं आरती करके सम्मानित किया गया। सभी छात्रों एवं आचार्य के द्वारा गुरु वेदव्यास के चित्र पर पुष्पअर्चन किया गया। पवन पंजियारा के द्वारा गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना आदि अनेक गीत प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन डॉक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा एवं साक्षी, नंदिता निधि एवं आनंद आदि के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मौके पर शांतनु आनंद कुमारी सविता, प्रभा कुमारी, अवधेश कुमार एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Loving Newspoint? Download the app now