मीरजापुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे पूजा के दौरान पुजारी के पुत्र के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।
मंदिर के पुजारी विश्वमोहन मिश्र ने बताया कि बीती रात वह अपने पुत्र शिवांजू मिश्र के साथ गर्भगृह में मां का श्रृंगार कर रहे थे, तभी अमित पांडेय, सुमित पांडेय, नवनीत पांडेय और एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। पुजारी का आरोप है कि इन लोगों ने पूजा में बाधा डालते हुए पुत्र शिवांजू मिश्र से मारपीट की। इस घटना से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और सेवकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को किसी तरह संभाला। इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश है।
कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह शनिवार काे बताया कि बीती रात मंदिर में मारपीट की सूचना पर पहुंची। पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर विंध्याचल कोतवाली में तीन नामजद समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच और आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : एजबेस्टन में बड़ी जीत के करीब भारत, दूसरी पारी में लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 153/6
बिहार : कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, धार्मिक स्थल पर पथराव का आरोप
वृक्षारोपण अभियान में एक दिन में 37 करोड़ पौधरोपण किए जाएंगे: डीएम
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य का आह्वान : संघर्ष सिर्फ़ राजनीतिक नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी है
प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हर बहन लखपति दीदी बनें : शिवराज सिंह चाैहान