Next Story
Newszop

पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर पर 1.10 लाख रुपये के गबन का आरोप, एफआईआर दर्ज

Send Push

शिमला, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक पूर्व डाकघर कर्मचारी द्वारा सरकारी पैसे के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पूर्व ब्रांच पोस्टमास्टर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

रामपुर बुशहर डाक मंडल के अधीक्षक की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कुमारसेन के अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत में बताया गया है कि कबीर सिंह निवासी कोटगढ़, जिला शिमला, वीरगढ़ शाखा डाकघर में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर तैनात था। उस पर आरोप है कि वर्ष 2023 और 2024 के दौरान उसने वीरगढ़ ब्रांच पोस्ट ऑफिस में 1,10,215 रुपये की सरकारी राशि का गबन किया।

डाक विभाग ने जब खातों की जांच की तो यह गड़बड़ी सामने आई। इसके बाद अधीक्षक डाकघर, रामपुर डाक मंडल ने लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चौकी सैंज के प्रभारी एएसआई करतार सिंह मामले की पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपी ने किस तरीके से यह रकम हड़पी और क्या इसमें कोई अन्य कर्मचारी भी शामिल था।

शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ डाक अधीक्षक कार्यालय रामपुर डिवीजन की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now