रांची, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के 24 में से 21 जिलों में अब तक सामान्य से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है । इनमें जिन तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है उनमें गोड्डा, पाकुड़ और देवघर शामिल है।
गोड्डा में 12, पाकुड़ 16 और देवघर में 13 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के शेष जिलों में इस बार अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग का यह आंकड़ा एक जून से 23 जुलाई तक का है।
उल्लेखनीय है कि इस दौरान राज्य भर में 414.9 के मुकाबले 644.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य बारिश से 55 प्रतिशत अधिक है।
राज्य में इस बार सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में सामान्य से 134 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज हुई है। इसके बाद सरायकेला खरसावां में 113 मिमी और राजधानी रांची में रांची में सामान्य से 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में 38.4 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।
वहीं बुधवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में मौसम साफ रहा लेकिन फिर बादल छा गए।
बुधवार को रांची में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री, जमशेदपुर में 34, डालटेनगंज में 31.8, बोकारो में 32.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ
Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास
2025 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्में: मिशन इम्पॉसिबल 8 का दबदबा