ब्यूनस आयर्स, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर एंजेल दी मारिया ने लगभग दो दशकों बाद अपने घरेलू क्लब रोसारियो सेंट्रल में वापसी कर अपने सपने को साकार किया है। 37 वर्षीय दी मारिया को सोमवार को रोसारियो शहर के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आधिकारिक रूप से क्लब के नए खिलाड़ी के रूप में पेश किया गया।
भावुक दी मारिया ने कहा, “यह मेरे लिए बेहद खूबसूरत पल है। यह वो सपना है जो मैं लंबे समय से देख रहा था। मैं पहले आना चाहता था, लेकिन संभव नहीं हो पाया। आज मैं यहां हूं, अपने परिवार के साथ, खुश हूं।”
दी मारिया ने पुर्तगाली क्लब बेनफिका के साथ अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद फ्री ट्रांसफर के तहत रोसारियो सेंट्रल से एक साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें विस्तार का विकल्प भी शामिल है।
गौरतलब है कि दी मारिया ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत 2005 में रोसारियो सेंट्रल से की थी। इसके बाद उन्होंने बेनफिका, रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर यूनाइटेड, पेरिस सेंट जर्मेन और जुवेंटस जैसे दिग्गज यूरोपीय क्लबों के लिए खेला।
अर्जेंटीना के लिए 145 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दी मारिया 2022 फीफा विश्व कप, 2021 और 2024 कोपा अमेरिका खिताब जीतने वाली टीम के अहम सदस्य रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने अपने करियर में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन यह उससे भी बढ़कर है। इतने सालों बाद घर लौटना, रोसारियो में फिर से रहना, सेंट्रल की जर्सी पहनना और यहां के लोगों को खुश देखना — यही सबसे बड़ा सुख है।”
दी मारिया ने यह भी कहा कि वह चाहते थे कि उनकी बेटियां और पत्नी भी इस अनुभव का हिस्सा बनें। “यह एक सपना है जो अब सच हो रहा है,” उन्होंने कहा।
जब उनसे इस पल के भावनात्मक महत्व के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “यह मेरी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। आज जब मैंने चारों ओर देखा, तो यकीन नहीं हो रहा था कि मैं यहां हूं। वो एहसास, वो उत्तेजना — मैं चाहता हूं कि ये इसी तरह बना रहे।”
हालांकि, उनकी वापसी को लेकर पिछले वर्ष संदेह बना हुआ था जब स्थानीय मीडिया में खबरें आई थीं कि रोसारियो में उनकी फैमिली को आपराधिक गिरोहों से धमकियां मिली थीं। इस पर दी मारिया ने कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह केवल टीम की मदद पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, “मैं यहीं संन्यास लूंगा, लेकिन अभी मुझमें बहुत कुछ बाकी है। मैं अच्छा खेल रहा हूं और टीम को योगदान देना चाहता हूं।,”
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
तुलसी में उगेंगे बड़े-बड़े पत्ते ! सिर्फ 1 रुपये में करें जुगाड़, हरा भरा हो जाएगा पौधा
अब नहीं रहेगी महंगे फोन की चिंता! Pixel 9 Pro XL मिल रहा है इतने कम दाम में
राजस्थान में सी-प्लेन, हेलिकॉप्टर पर्यटन और जॉय राइड की बढ़ेगी रफ्तार, 5 शहरों को मिलेगी एयर कनेक्टिविटी, केन्द्र को भेजा प्रस्ताव
बिग बॉस 19 में लता सभरवाल की एंट्री, तलाक के बाद खुलासा कर सकती हैं
बर्थडे स्पेशल: 'शोले' की राधा का नहीं देख पाए दुख, 'ठाकुर' का पसीजा दिल, डायरेक्टर को पड़ा था समझाना