मुंबई, 10 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में मुंबई के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मंदिर प्रशासन ने मुंबई पुलिस की सलाह पर 11 मई से मंदिर में बाहर से नारियल, माला और प्रसाद लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
मंदिर के ट्रस्टी भास्कर शेट्टी के मुताबिक सुरक्षा कारणों से मुंबई पुलिस ने हमें नारियल और अन्य प्रसाद पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने बताया कि सिद्धिविनायक मंदिर आतंकियों की हिट लिस्ट में है इसलिए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है. इस संबंध में हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें सुरक्षा उपायों के बारे में चर्चा की गई.
सदा सरवणकर ने बताया कि भक्तों की जांच की जा सकती है लेकिन भगवान को चढ़ाए गए फूलों और नारियल की जांच नहीं की जा सकती. इसलिए मंदिर में बाहर से लाये जाने वाले नारियल, फूलमाला पर प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिर प्रशासन ने इस संबंध में फूल विक्रेताओं से चर्चा की है. श्रद्धालुओं को फूलमाला मंदिर परिसर में ही उपलब्ध करवाई जाएगी.
—————
यादव
You may also like
'सुरक्षित हूं… लेकिन दुखी हूं', कृति खरबंदा ने साझा की दिल की उलझन
बीसीसीआई ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोकने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया
हनुमानगढ़ में रेड अलर्ट का सायरन बजा : दुकानें बंद, स्कूलों की छुट्टियां की
चारधाम यात्रा: मंगलौर और झबरेड़ा विधायकों ने ग्रीन कार्ड सेंटर का किया निरीक्षण
नाइसेला बहुउद्देश्यीय शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ जन समस्याओं का निस्तारण