Next Story
Newszop

पीएम मोदी की सरकार ने बिहार में किए काफी विकास कार्य : नीतीश कुमार

Send Push

पटना/मधुबनी, 24 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झंझारपुर जनसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में बिहार के लिए काफी काम हुए हैं. बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिली है. सड़क योजना, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण और अन्य क्षेत्रों में काफी सहयोग मिला है. मखाना बोर्ड की स्थापना, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया गया है.

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बीच में गड़बड़ कर दी थी . हम लोग अब कभी उसके (राजद) साथ नहीं जाएंगे. पहली बार हम लोग र्वष 2005 में काफी बढ़िया चुनाव लड़े थे. अब हम लोग काफी कुछ काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार से मिलकर बिहार खूब आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई . यह काफी दुखद और निंदनीय है. हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके साथ हैं. देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. इन सबके लिए प्रधानमंत्री का उन्होंने आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज (गुरुवार) पंचायती राज के दिवस पर पीएम मोदी के द्वारा बिजली वितरण, गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है. नए रेल लाइनों का उद्घाटन तथा तीन नई रेल सेवाओं का शुभारंभ भी होगा . पीएम आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं . पहले पंचायत में बुरा हाल था. वो लोग कहीं कोई काम नहीं करते थे.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुखी हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व पर पूरे देश को भरोसा है.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now