राजगढ़, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । डाॅ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना कर देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत किया, उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। यह बात राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने रविवार को ब्यावरा, सुठालिया कार्यालय में भाजपा द्वारा मनाई गई डाॅ.श्यामाप्रसाद की जयंती के अवसर पर कही। इस मौके पर श्री पंवार ने जनसंघ के संस्थापक डाॅ.मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
राज्यमंत्री पंवार ने डाॅ.मुखर्जी के द्वारा राष्ट्र निर्माण, शिक्षा, उद्योग और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि डाॅ.मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के विशेष प्रयास किए,वे एक दूरदर्शी नेता थे। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री पंवार ने ब्यावरा के वार्ड क्रमांक 6 और सुठालिया बृजधाम उद्यान में पौधारोपण किया और कहा कि यह अभियान केवल पर्यावरण संरक्षण नही, बल्कि मातृत्व के प्रति संवेदना और सम्मान का प्रतीक है साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर मंडल अध्यक्ष राजू यादव, पार्षद विष्णू साहू, दीपक सामरे सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
Jurassic World: Rebirth ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, पहले वीकेंड में कमाए 35.25 करोड़
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी