मुरादाबाद, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाना क्षेत्र की एक महिला ने मंगलवार काे पुलिस को दी तहरीर में अपने पूर्व पति और देवर पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। शिकायकर्ता का कहना है कि आरोपित पति ने उसे कई साल पहले तीन तलाक दिया था, जिसका केस चल रहा है। उसने देवर पर भी पिछले साल रेप का मुकदमा दर्ज कराया था।
क्षेत्र की रहने वाली महिला ने मंगलवार को थाना सिविल लाइन पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2018 में उसका निकाह थाना क्षेत्र निवासी रईश अहमद से हुआ था। शादी के कुछ सालों बाद उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया था। उसका केस न्यायालय में चल रहा है। वहीं सुसरालियों से भी उसका विवाद चल रहा है। करीब एक साल पहले उसके देवर शकील ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इस पर उसने उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। अब वह जमानत पर है। सोमवार को उसका पूर्व पति और देवर उसके घर आए और उसे धमकी देते हुए कहा कि वह केस वापस ले ले। उसने मना किया तो दोनों उसके साथ मारपीट किए। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर दे दी गई है और मामले में जांच चल रही हैै।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
एमपी ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
“प्रधानमत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली” : तीन किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर मिलेगी 78 हजार रुपये की सब्सिडी
भोपालः पटेल नगर कॉलोनाईजर के विरूद्ध एफआईआर कराने के निर्देश
विजन@2047 काे लेकर मप्र सरकार और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था में हुआ एमओयू
160 ग्राम हीरोइन के साथ 7 नशा तस्कर हुए गिरफ्तार, मीरा साहिब पुलिस को मिली बड़ी सफलता