फतेहपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को स्कार्पियो की जोरदार टक्कर से बाइक सवार दसवीं की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहानाबाद थाना क्षेत्र के गाँव भवानी सिंह का पुरवा निवासी मुकेश कुशवाहा की 15 वर्षीय पुत्री भूमिका कुशवाहा कक्षा दसवीं में विकास विद्यामंदिर इंटर कॉलेज चौक जहानाबाद में पढ़ती है। जो जहानाबाद से कानपुर डिघरुवा चलने बस से या फिर ई रिक्शा से पढ़ने आती-जाती थी।
परिजनों ने बताया कि आज विकास विद्या मंदिर इण्टर कालेज से दोपहर बाद डेढ़ बजे छुट्टी होने के बाद छात्रा भूमिका थाना मोड़ से प्राइवेट बस में बैठ कर गाँव जा रही थी। भवानी सिंह पुरवा गाँव का निवासी प्रियांशू पुत्र अजीत कुमार उर्फ राम औतार कुशवाहा जो कक्षा 11 में कानपुर में पढ़ता है छात्रा को अपनी बाइक में बैठा कर गाँव भवानी सिंह का पुरवा ले जा रहा था । जैसे ही वह कस्बे के मोहल्ला पोजेपुर के सामने पहुंचा, तभी तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार कर दी औ स्काॅर्पियाे चालक गाड़ी सहित भाग गया। बाइक में पीछे बैठी छात्रा भूमिका गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि चालक बाइक सहित कच्चे नाले मे गिरने से चोटिल हो गया।
सूचना पर आनन-फानन घटना स्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने एम्बुलेंस से गंभीर रूप से घायल छात्रा भूमिका को सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि चोटिल बाइक चालक प्रियांशू को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। दिवंगत छात्रा की सूचना पर मां श्रद्धा ऊर्फ कन्या एवं भाई भूपेश बहन अनामिका का रो रो कर बेहाल है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी फतेहपुर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद
पारदर्शिता, तीव्रता और दूरदर्शिता के साथ काम कर रही धामी सरकार : गृह मंत्री अमित शाह
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी अपनी इंडिया-इंग्लैंड संयुक्त टेस्ट XI, सचिन-धोनी और कुक जैसे दिग्गजों को नहीं मिली इस टीम में जगह
मॉनसून सत्र के लिए पक्ष-विपक्ष दोनों तैयार, टकराव के पूरे आसार; विपक्ष की रणनीति कुंद करने का सरकार का प्लान समझिए
एक दिन भी ज्यादा रहे तो होंगे डिपोर्ट! ट्रंप के इस कानून से बढ़ी भारतीय छात्रों की टेंशन