अगली ख़बर
Newszop

जींद : पति के अवैध संबंधों से खफा महिला ने जहर निगल दी जान

Send Push

जींद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . गांव किलाजफरगढ़ में पति के अवैध संबंधों से खफा एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपित पति तथा महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है.

गांव किलाजफरगढ़ निवासी मनजीत की 32 वर्षीय पत्नी गीता ने संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया. परिजनों द्वारा उसे पहले जुलाना सीएचसी तथा बाद में गंभीर हालात देखते हुए पीजीआई रोहतक ले जाया गया. जहां पर उपचार के दौरान गीता की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस तथा मायका पक्ष मौके पर पहुंच गए और हालातों का जायजा लिया. Saturday को मृतका के भाई नरवाना निवासी बलवान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 15 साल पहले मनजीत के साथ हुई थी.

मनजीत के गांव की ही महिला से अवैध संबंध थे. जिसको लेकर घर मे कलह होती थी. अवैध संबंधों को विरोध करने पर गीता के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. जिससे परेशान हो कर गीता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. जिसके चलते उसकी बहन की मौत हो गई. बलवान ने आरोप लगाया कि मनजीत तथा महिला से परेशान हो उसकी बहन गीता ने यह कदम उठाया है. जुलाना थाना पुलिस ने बलवान की शिकायत पर मनजीत तथा कविता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है. Saturday को जानकारी देते हुए जुलाना थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. पति तथा महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें