हरियाणा के बहादुरगढ़ में सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी वालों की दुकानों पर बुलडोजर चलाने वाले ACP ट्रैफिक दिनेश कुमार की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं। गरीब दुकानदारों की रोजी-रोटी पर चोट करने का मामला इतना तूल पकड़ गया कि आखिरकार उन पर कार्रवाई की तलवार लटक ही गई।
झज्जर हेडक्वार्टर में अटैच किए गए ACPACP दिनेश कुमार को झज्जर हेडक्वार्टर में अटैच कर दिया गया है। इसकी पुष्टि झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने की है। दिनेश कुमार ने फरवरी 2025 में बहादुरगढ़ में ACP ट्रैफिक का पद संभाला था। इससे पहले वो शहर में ट्रैफिक SHO के तौर पर काम कर चुके हैं और तब भी अतिक्रमण के खिलाफ उनकी सख्ती चर्चा में रही थी। हालांकि, जुलाई 2023 में वार्ड 27 के पार्षद के बेटे से विवाद के बाद उनका तबादला हो गया था। इस बार विवाद इतना बढ़ा कि हरियाणा के DGP ओपी सिंह और झज्जर के DCP मयंक मिश्रा को भी सफाई देनी पड़ी।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “हम सभी जानते हैं कि हम गरीबों, मजलूमों और परेशान लोगों का पूरा ख्याल रखते हैं। हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाते। ACP दिनेश कुमार एक रिकॉर्ड होल्डर स्पोर्ट्सपर्सन हैं। उनकी मंशा किसी को दुख देने की नहीं थी। फिर भी, हम वादा करते हैं कि किसी के साथ कोई ज्यादती नहीं होगी। हम रेहड़ी-फड़ी वालों और दुकानदारों से अपील करते हैं कि सड़कों पर अतिक्रमण न करें, ताकि राहगीरों को परेशानी न हो और आवागमन सुरक्षित रहे।”
वायरल वीडियो ने मचाया हंगामायह पूरा मामला बहादुरगढ़ के पटेल नगर में 200 फुटा रोड पर हुआ। हैरानी की बात ये है कि इस बुलडोजर कार्रवाई का वीडियो खुद ACP दिनेश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो में वो रेहड़ी-फड़ी वालों को सड़क किनारे से हटाते नजर आए। लेकिन वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे और इस कार्रवाई को गरीबों पर जुल्म करार देने लगे। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। हंगामा बढ़ता देख ACP दिनेश ने वीडियो हटा लिया, लेकिन तब तक लाखों लोग इसे देख और शेयर कर चुके थे।
DGP की शायरी, DCP की सफाईइस बवाल के बाद हरियाणा के DGP ओपी सिंह को सोमवार को सामने आना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने बहादुरगढ़ के DCP और झज्जर की CP से इस मामले पर बात की है। ACP दिनेश एक अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हैं और खेल कोटे से पुलिस में भर्ती हुए हैं। उनका काम सड़कों को खाली रखना था, लेकिन जब सब्जी की टोकरियों पर बुलडोजर चला, तो विवाद तो होना ही था। मैंने CP को कहा है कि फील्ड ऑफिसर्स को कैमरे के इस दौर में सावधानी से काम करने की ट्रेनिंग दी जाए।”
उन्होंने एक शायरी भी शेयर की, “मुख़्तसर सी ज़िन्दगी के अजीब से अफसाने हैं, यहां तीर भी चलाने हैं और परिंदे भी बचाने हैं।” वहीं, झज्जर के DCP मयंक मिश्रा ने कहा कि पुलिस का इरादा सही था, लेकिन तरीका गलत हो गया। DGP ने साफ किया कि ACP दिनेश को भविष्य में सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
You may also like

इस्लामिक देशों के संगठन OIC ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत पर 'अवैध कब्जे' का आरोप लगा उगला जहर

अरुणाचल प्रदेश में खेल के विकास में बड़ा निवेश हुआ है: मुख्यमंत्री पेमा खांडू

Cloud Seeding in Delhi: आधे घंटे तक आसमान में चली 'बारिश की मशीन', यहाँ देखे फ्लेयर्स से बादलों को बरसाने का Viral Video

नूरपुर में गाड़ी से 596 ग्राम चरस बरामद, दो गिरफ्तार

गांव सभा की लोकोपयोगी जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने का तहसीलदार बारा को निर्देश





