अगली ख़बर
Newszop

WhatsApp बदलने जा रहा है नियम, अब लिमिट में ही भेज पाएंगे मेसेज

Send Push

WhatsApp : वॉट्सऐप, जो कभी सिर्फ फैमिली और फ्रेंड्स से जुड़ने का आसान तरीका था, अब बिजनेस प्रमोशन का बड़ा हब बन चुका है। लेकिन इसी ग्रोथ के साथ वॉट्सऐप पर स्पैम मैसेज और अनजान नंबर्स से आने वाले अनचाहे चैट्स की बाढ़ भी आ गई है। इससे यूजर्स को रोजमर्रा की चैटिंग में भारी झंझट हो रहा है।

अच्छी खबर ये है कि वॉट्सऐप अब इस समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाने वाला है। करोड़ों यूजर्स को स्पैम मैसेज से राहत देने की तैयारी जोरों पर है, ताकि आपकी चैट लिस्ट क्लीन और सेफ रहे।

मंथली मैसेज लिमिट की टेस्टिंग 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप उन यूजर्स और बिजनेस अकाउंट्स के लिए मंथली मैसेज लिमिट की टेस्टिंग चला रहा है, जो अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के लोगों को मैसेज ठोकते हैं। नियम सिंपल है – अगर आप किसी अनजान को मैसेज भेजें और उसका कोई रिप्लाई न आए, तो वो आपके मंथली काउंट में जुड़ जाएगा।

मिसाल के तौर पर, अगर कॉन्फ्रेंस में किसी से मिले और बिना जवाब के तीन मैसेज भेज दिए, तो ये तीन स्ट्राइक्स आपके टोटल में गिनी जाएंगी। वॉट्सऐप का ये फीचर स्पैमर्स को चेक में रखेगा, ताकि आम यूजर्स को अनचाहे मैसेजों से छुटकारा मिले।

लिमिट की संख्या पर चुप्पी 

वॉट्सऐप ने अभी ये क्लियर नहीं किया कि मंथली लिमिट कितनी मैसेज की होगी। टेकक्रंच की रिपोर्ट कहती है कि कंपनी अलग-अलग लिमिट्स की टेस्टिंग कर रही है, इसलिए नंबर का खुलासा नहीं हो सका। लेकिन जब भी आप या कोई बिजनेस इस लिमिट के करीब पहुंचेगा, वॉट्सऐप एक पॉप-अप रिमाइंडर दिखाएगा।

ये नोटिफिकेशन बताएगा कि आप कितने क्लोज हैं लिमिट के। अगर इसे इग्नोर किया, तो अस्थायी तौर पर नए अनजान नंबर्स को मैसेज भेजने पर बैन लग सकता है। ये तरीका वॉट्सऐप को स्पैम कंट्रोल करने में मदद करेगा, बिना यूजर्स को ज्यादा परेशान किए।

आने वाले हफ्तों में रोलआउट 

वॉट्सऐप ने कन्फर्म किया है कि ये नया फीचर अगले कुछ हफ्तों में कई देशों में लॉन्च हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि आम यूजर्स को इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं। एक स्पोक्सपर्सन ने साफ कहा, ‘नॉर्मल यूजर इस लिमिट तक पहुंचते ही नहीं, इसलिए उनकी वॉट्सऐप चैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’

असल मकसद है ग्रुप स्पैम और अनचाहे मैसेजों को रोकना, न कि दोस्तों वाली फ्रेंडली चैट्स को टच करना। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ये स्टेप स्पैम-फ्री एक्सपीरियंस लाने वाला है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें