देहरादून। बारिश कब रुकेगी? यह सवाल हर किसी के मन में घूम रहा है। आसमान से बरस रही आफत ने उत्तराखंड के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि अब लोग भगवान से बारिश रोकने की दुआ मांग रहे हैं। इस मानसून ने पहाड़ी इलाकों में भारी तबाही मचाई है, और लोग बस राहत की उम्मीद में टकटकी लगाए बैठे हैं।
बारिश ने मचाया कोहराम, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारीइस मानसून सीजन में उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी और कई अन्य जिलों में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है। बारिश के खतरे को देखते हुए हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। लोग इस बात से परेशान हैं कि मानसून अब और क्या रंग दिखाएगा।
मौसम विभाग के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि उत्तराखंड से मानसून की विदाई के लिए अभी 15 सितंबर तक इंतजार करना होगा। इस बार बारिश का आंकड़ा सामान्य से कहीं ज्यादा हो चुका है। उन्होंने कहा कि 15 सितंबर के बाद मौसम थोड़ा हल्का हो सकता है, और सितंबर के आखिरी हफ्ते तक मानसून पूरी तरह विदा हो सकता है। आमतौर पर उत्तराखंड में मानसून 25 सितंबर तक चला जाता है। पिछले साल 2023 में 6 अक्टूबर और 2024 में 2 अक्टूबर को मानसून ने विदाई ली थी। इस बार भी मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल का अनुमान है कि 25 सितंबर के आसपास मानसून जा सकता है, लेकिन रेड और ऑरेंज अलर्ट वाले इलाकों में बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। इससे तापमान में भी कमी आएगी।
चमोली में बर्फबारी, ठंड ने दी दस्तकचमोली जिले में सोमवार देर शाम बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नंदा घुंघटी और रुद्रनाथ की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। इससे मौसम में ठंडक छा गई है। पहाड़ी इलाकों में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मैदानी इलाकों में भी लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है। बारिश के तीखे तेवर देखकर लग रहा है कि इस बार सर्दी जल्दी दस्तक दे सकती है।
बारिश से ढहा संसारी माता का मंदिरदेहरादून में सोमवार को लगातार बारिश के चलते गजियावाला में बीजापुर बांध के पास स्थित संसारी माता का मंदिर ढह गया। आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पिछले दो दिनों से दून में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या हो गई। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 4.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
नदियां उफान पर, खतरे का स्तर पारलगातार भारी बारिश के कारण उत्तराखंड की नदियां और नाले उफान पर हैं। उत्तरकाशी में स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी आ गया है। गढ़वाल मंडल में सौंग, बाणगंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी और यमुना का जलस्तर चेतावनी के स्तर से ऊपर पहुंच गया है। कुमाऊं में कोसी और गौरीगंगा नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
सड़कों पर मलबा, 384 रास्ते बंदबारिश के कारण मलबा आने से प्रदेश में 384 सड़कें बंद हो गई हैं। उत्तरकाशी में 70, टिहरी में 31, चमोली में 51, रुद्रप्रयाग में 39, पौड़ी में 39, देहरादून में 48, हरिद्वार में 1, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में 3, अल्मोड़ा में 38, बागेश्वर में 10, नैनीताल में 25 और ऊधमसिंह नगर में 1 सड़क बंद है।
You may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल