करनाल: हरियाणा के करनाल जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जोरदार कार्रवाई हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा पुलिस की एक लेडी कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस सनसनीखेज मामले ने सबको चौंका दिया है, क्योंकि इस महिला कांस्टेबल ने महज 5000 रुपये के लिए अपनी ईमानदारी दांव पर लगा दी।
एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर कांस्टेबल के पास से 5000 रुपये की राशि भी बरामद की है, जो उसने शिकायतकर्ता से ली थी। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह घटना करनाल के असंध थाने की है, जहां यह कांस्टेबल तैनात थी।
पहले भी कर चुकी थी गलत कमाईएसीबी के अधिकारियों ने बताया कि यह लेडी कांस्टेबल कोई पहली बार रिश्वत लेते पकड़ी नहीं गई। इससे पहले भी वह एक मामले में राजीनामा करवाने के लिए शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत ले चुकी थी। इस बार उसने एक शिकायत पर मामला दर्ज करने का डर दिखाकर पीड़ित से 5 हजार रुपये की मांग की थी। उसकी इस हरकत ने उसे जाल में फंसा दिया।
कैसे रंगे हाथ पकड़ी गई?पीड़ित ने एसीबी को शिकायत की कि यह लेडी कांस्टेबल बार-बार रिश्वत मांग रही है। इसके बाद एसीबी ने चालाकी से जाल बिछाया। पीड़ित को 5000 रुपये देकर कांस्टेबल के पास भेजा गया। जैसे ही उसने पैसे लिए, एसीबी की टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा। एसीबी ने आरोपी की तस्वीर भी जारी की है, हालांकि उसका चेहरा धुंधला किया गया है।
You may also like
अमेरिकी टैरिफ पर बोले जिम रोजर्स, एशिया और भारत में चल रही गतिविधियों की ट्रंप को कोई जानकारी नहीं
भाजपा सांसद बोले, 'राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप बेबुनियाद'
दक्षिण कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी की बढ़ी मुश्किलें, यूनिफिकेशन चर्च घोटाले में गिरफ्तारी वारंट जारी
Rashifal 9 august 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन शुभ होगा, आपका रूका काम बनेगा, जाने क्या कहता हैं राशिफल
इंग्लैंड दौरे पर लड़की से रेप ...स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को मैच के दौरान यूके पुलिस ने किया गिरफ्तार, रो-रोकर हाल बेहाल