Khalistani Threat to Diljit Dosanjh : खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को खुली धमकी दे डाली है। पन्नू ने कहा है कि दिलजीत का 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में होने वाला कॉन्सर्ट हर हाल में रद्द होना चाहिए।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो इसे होने नहीं देंगे। इस धमकी के पीछे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से भी गहरा कनेक्शन है। पन्नू ने दिलजीत पर हमला बोलते हुए कहा कि बिग बी के पैर छूना 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों का सीधा अपमान है।
पन्नू ने अपने बयान में दिलजीत को लताड़ लगाई और कहा कि अमिताभ बच्चन के पैर छूकर तुमने 1984 के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है। पन्नू ने अमिताभ को भी गीदड़भभकी दी और कहा कि पैर छुआकर तुमने गलत किया।
खालिस्तानी नेता ने आरोप लगाया कि बिग बी ने 1984 में नरसंहार करने वालों का सपोर्ट किया था। वो नरसंहार का विरोध नहीं किए। ऐसे इंसान के पैर छूकर दिलजीत ने हर पीड़ित, हर विधवा और दंगों में अनाथ हुए हर बच्चे का दिल दुखाया है।
1 नवंबर को सिडनी में दिलजीत का धमाकेदार कॉन्सर्ट
बता दें, 1 नवंबर को दिलजीत दोसांझ का ऑस्ट्रेलिया में ग्रैंड कॉन्सर्ट होने वाला है। लेकिन उसी दिन अकाल तख्त साहिब ने सिख नरसंहार स्मृति दिवस मनाने का ऐलान किया है।
खालिस्तानी संगठन के बॉस गुरपतवंत सिंह पन्नू ने बयान देकर कहा कि दिलजीत ने बच्चन को सम्मान देकर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान कर डाला। पन्नू ने दावा ठोका कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर 1984 को ‘खून का बदला खून’ वाला नारा लगाया था। इससे भीड़ भड़क गई और सिखों पर नरसंहार शुरू हो गया।
कॉन्सर्ट की डेट पर क्यों बौखलाए खालिस्तानी?
दिलजीत के प्रोग्राम की तारीख पर पन्नू ने तीखा अटैक किया और कहा कि ये तो सिख पीड़ितों के साथ मजाक है। सिख्स फॉर जस्टिस ने ऐलान किया कि 1 नवंबर को कॉन्सर्ट वेन्यू के बाहर बड़ी रैली निकाली जाएगी।
संगठन ने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज को लेटर लिखा है। इसमें दिलजीत को तलब करके उनके इस कृत्य पर सफाई मांगने की अपील की गई है।
You may also like
 - पाकिस्तान को बड़ा झटका देने जा रहा अफगानिस्तान... भारत भी देगा साथ; 'आतंकिस्तान' की निकल जाएगी हेकड़ी
 - जिनपिंग के आगे नतमस्तक ट्रंप, अमेरिका ने चीन के आगे क्यों टेके घुटने, जान लीजिए सबसे बड़ी वजह
 - दिल्ली में इस सीजन में पहली बार दिखी स्मॉग की इतनी मोटी परत, बढ़ी GRAP-3 की आशंका
 - अफगान सीमा विवाद का असर: पाकिस्तान में बढ़ी महंगाई, प्याज 220 रुपये किलो, टमाटर के दाम भी बेकाबू
 - मानसून खत्म, पर बारिश का 'कमबैक'! 31 अक्टूबर को इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल




