अलीगढ़। सास और दामाद का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। लेकिन दामाद के परिजनों ने उसके खिलाफ एक सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को आशंका है कि दोनों गुजरात या उत्तराखंड में छिपे हो सकते हैं। पुलिस की टीमें जल्द यहां जाएंगी।
लगभग 40 साल की अनीता देवी के साथ फरार होने 25 साल के राहुल के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मडराक के मनोहरपुर कायस्त की युवती की शादी दादों निवासी युवक के साथ 16 अप्रैल को होनी तय हुई थी। इससे पहले ही राहुल युवती की मां अनीता को अपने साथ भगाकर ले गया। अब राहुल के पिता ने कहा है कि जब बेटे की सास उनके घर पर आई, तो उसे 2 ताबीज बांधे थे। इसके बाद वशीकरण की वजह से बेटे का व्यवहार बदल गया। समधन पीली चिट्ठी में ये ताबीज लेकर आई थी।
5 दिन तक रुकी थी घर
सूत्रों के मुताबिक दोनों के पास करीब 5 लाख रुपये के आभूषण और 3.50 लाख रुपये कैश हैं। युवक के पिता व बहनोई को मडराक पुलिस पूछताछ के लिए बुला चुकी है। दोनों परिवार सकते में हैं। महिला की बेटी और युवक के पिता ने दोनों से सभी रिश्ते तोड़ने की बात कही है। दोनों परिवार चाहते हैं कि कैश और जेवर पुलिस उनको वापस करवा दे। चुकी है।
पुलिस के अनुसार दोनों के बारे में सटीक जानकारी जुटाई जा रही है। युवक के पिता ने अनुसार सास ने ही बेटे को बरगलाया। बेटे की तबीयत खराब होने पर हालचाल जानने के बहाने सास उनके घर 5 दिन तक रुकी थी। बेटे को एक ताबीज कमर और दूसरा ताबीज गर्दन में बांधा था। गायब होने के बाद उनको पता लगा कि सास ने उसका वशीकरण किया था।
दामाद को बेदखल करेगा परिवार
पुलिस को शक है कि दोनों को भगाने के पीछे दोस्तों का हाथ है। इसलिए कुछ दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। युवक के पिता के अनुसार बेटे को वे बेदखल करेंगे। उसने शर्मनाक काम किया है।
सूत्रों के मुताबिक राहुल का उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी बहनोई पुलिस के रडार पर है। राहुल-अनीता की लोकेशन भी पहले उत्तराखंड मिली थी। वहीं, महिला के पति के मुताबिक होने वाले दामाद ने उनको फोन पर धमकी दी है। राहुल ने कहा कि 19 साल हो चुके, तुमने अपनी पत्नी का खूब उत्पीड़न किया। अब भूल जाओ, वरना पूरे घर को वीरान कर दूंगा। इसके बाद फोन कट गया था।
You may also like
जीवन में सफल इंसान बनने के लिए जल्द अपनाएं ये गुण, फिर लाइफ में हमेशा रहेगी खुशहाली ☉
हल्दी के सेवन से शरीर में हो सकती है पथरी की बिमारी, डॉक्टर भी नहीं कर पाए इसका इलाज़、 ☉
ISRO का नया मिशन: मोबाइल कॉल अब सीधे अंतरिक्ष से संभव
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर、 ☉
IPL ट्रॉफी तो दूर की बात, अगर मुंबई को करना है प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई, तो अगले तीन मैच में करना होगा कमाल