हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मनाली में अपने रेस्टोरेंट को हो रहे भारी नुकसान की बात उठाई और अपनी परेशानी बयां की।
कंगना का दर्द: रेस्टोरेंट में सिर्फ 50 रुपये की कमाईकंगना ने मुलाकात के दौरान कहा, “हम भी तो यहीं के हैं। अगर आप हमें ही परेशान करेंगे, तो हम आपके लिए कैसे काम करेंगे? पहले तो शांत हो जाइए। मेरे ऊपर भी क्या-क्या बीत रही है, ये समझिए। मेरा रेस्टोरेंट भी यहीं मनाली में है, जहां कल सिर्फ 50 रुपये का बिजनेस हुआ।”
15 लाख की सैलरी, 50 रुपये की कमाईउन्होंने आगे कहा, “मेरे रेस्टोरेंट में 15 लाख रुपये की सैलरी देनी पड़ती है, लेकिन कल सिर्फ 50 रुपये की कमाई हुई। मेरा दर्द भी तो समझिए। मुझे ऐसा मत घेरिए जैसे मैं इंग्लैंड की रानी हूं और कुछ कर नहीं रही।” कंगना बुधवार शाम को मंडी से मनाली पहुंची थीं। गुरुवार सुबह उन्होंने सोलंग गांव का दौरा किया और वहां आपदा से प्रभावित परिवारों से बात की।
"मेरे रेस्टोरेंट में कल 50 रुपए की सेल हुई है…"
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) September 18, 2025
बाढ़ पीड़ित महिला अपनी शिकायत लेकर सांसद कंगना रनौत के पास पहुंची। उम्मीद थी कि उसकी परेशानी सुनी जाएगी, मदद मिलेगी। लेकिन हुआ उल्टा, सांसद कंगना ने महिला की तकलीफ़ सुनने के बजाय, उसे ही अपना दुखड़ा सुना डाला। pic.twitter.com/69M4Y9kham
You may also like
टमाटर खाने से पहले जान लें ये सच, रोजाना सेवन से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां
तेजस्वी यादव BJP से बाद में लड़िएगा! संजय के चलते पहले मीसा और तेजप्रताप दूर हुए, अब रोहिणी भी 'नाराज'
दही में चीनी मिलाना बढ़ा सकता है ये गंभीर स्वास्थ्य खतरे
Microsoft On H-1B Visa Employees: ट्रंप के एच1बी वीजा पर फीस लगाने का असर, माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को दिया ये निर्देश
हमारा कोई दुश्मन है तो वो... ट्रंप के टैरिफ और एच-1बी वीजा दांव के बीच पीएम मोदी का बड़ा बयान