Human Body Parts Parcel : जरा सोचिए, एक महिला को कुछ जरूरी दवाओं की जरूरत थी, उसने अपने फोन में एक ऐप से दवाएं ऑर्डर की। ऑर्डर करने पर दवाओं का पार्सल समय पर आ भी गया, लेकिन जब महिला ने पार्सल खोला तो पार्सल में कुछ ऐसा था जिसे देख, उसकी आंख फटी की फटी रह गई। फिर डर के मारे महिला ने पुलिस को बुला लिया।
तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पार्सल से ऐसा क्या निकला। रखा गया था। यह सब देखते ही महिला के पसीने छूट गए। लेकिन अमेरिका में हैलोवीन मनाया जाता है तो पहले तो महिला को लगा कि किसी ने शायद हैलोवीन पर ऐसा किया है, लेकिन जब उसने छान-बीन की तो समझ आ गया कि यह मजाक नहीं है। फिर क्या था उसने तुरंत पुलिस बुला लिया। महिला ने पुलिस की मदद से इन अंगों को पास के मुर्दाघर में रखवा दिया।
पार्सल में मिला कटा हुआ हाथ
मामला अमेरिका के केंटुकी का है। महिला ने कुछ अर्जेंट दवाओं का ऑर्डर किया था। यह दवाएं नैशविले एयरपोर्ट पर आए थे और वहां से उसके घर आने थे। जब महिला के घर दवाओं के बॉक्स आए तो उसमें 2 कटे हुए हाथ और 4 उंगलियां थीं। इसे देखकर वह घबरा गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब डिलीवरी कंपनी से बात की तो उन्होंने माना कि शायद गलती से कोई बॉक्स इधर का उधर हो गया है।
गलती से पहुंचा था पार्सल
वहीं पुलिस ने इन दोनों बॉक्स को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने जब कंपनी से पूछताछ और जांच की तो पता चला कि दरअसल यह पैकेट गलत पते पर आ गया है। अमेरिका में अक्सर रिसर्च या ट्रांसप्लांट के लिए मानव अंगों को बॉक्स में रखकर फ्लाइट से भेजा जाता है। लेकिन ऐसा ही कम ही सुनने में आता है कि यह गलत पते पर पहुंच जाए।
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने कहा है कि अगर किसी अन्य के पास इस तरह के पैकेट पहुंचते हैं तो उन्हें फ्रिज में रखने या पैनिक होने के बजाय तुरंत पुलिस को फोन कर दें।
You may also like

कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की मौत

मारपीट में घायल एक युवक की उपचार के दौरान मौत

बीआर चोपड़ा: भारतीय सिनेमा के दिग्गज, जिन्होंने 'महाभारत' से बनाई अमिट छाप

कार्तिक पूर्णिमा की रात, जब धरती पर आकर देवताओं ने किया था दीपदान

दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर बुजुर्ग महिला और लड़की के बीच बहस का वीडियो वायरल




