सोशल मीडिया पर रील बनाने का जुनून कुछ ऐसा छाया है कि लोग चंद लाइक्स, शेयर और कमेंट्स के लिए अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से भी नहीं हिचक रहे। ऐसी हरकतों के लिए यूजर्स जमकर ट्रोल करते हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बीच सड़क पर कार रोककर रील बनाती नजर आ रही है। इस हरकत से न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले ड्राइवर्स की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
सड़क पर नाच-गाना, ट्रैफिक नियमों की अनदेखीयह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर venom नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में सड़क पर गाड़ी चला रहे ड्राइवर्स की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई है। इस महिला के डांस को ड्राइवर्स का ध्यान भटकाने वाला बताया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सड़क के बीचों-बीच रील बनाकर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख रही है।
क्या है वायरल वीडियो में?वीडियो में एक महिला सफेद और गुलाबी रंग का सूट पहने रात के समय सड़क पर कूद-कूदकर रील बनाती दिख रही है। आसपास से गाड़ियां गुजर रही हैं, लेकिन महिला बेपरवाह होकर अपने डांस में मस्त है। यह हरकत न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि इससे सड़क हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है। वीडियो कहां और कब का है, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक्स पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
यूजर्स ने जताई सुरक्षा की चिंताLet's imagine a man was driving home from work.
— ︎ ︎venom (@venom1s) October 4, 2025
He was late, driving fast. His family was waiting.
Suddenly, he spotted a hippo doing mujra in the middle of the road and applied the brakes.
He steered the car, the car crashed, and he died.
Who's responsible for his death? pic.twitter.com/sWeeI36J6R
यह वीडियो 4 अक्टूबर को एक्स पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे 2 लाख 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर किसी ने ब्रेक लगाया तो इसका जिम्मेदार ये खुद होगी।” दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “ब्रिज टूट गया तो सरकार को गाली मत देना।” वहीं, एक अन्य यूजर ने गुस्से में लिखा, “मुझे बस एक काली स्कॉर्पियो दे दो, फिर ये रील बनाना भूल जाएगी।” इस वीडियो को देखकर यूजर्स की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
You may also like
12 घंटे के बाद दूसरी मुठभेड़, शोभित ठाकुर की हत्या में फरार 25-25 हजार के दो और इनामी आरोपित गिरफ्तार
स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सहित तीन लोग हुए साइबर अपराधियों के शिकार
रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर राहुल गांधी का समर्थन, न्याय की मांग
The Conjuring: Last Rites ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
सरसंघचालक के दायित्व पर रहते हुए हेडगेवार स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में जेल गए: त्रिलोक