आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 13 अगस्त को लापता हुई एक किशोरी को पुलिस ने 11 सितंबर को बरामद कर लिया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि किशोरी को उसी की पड़ोसन ने बहला-फुसलाकर अपने मायके ले जाकर बंधक बना लिया था। वहां किशोरी के साथ एक महीने तक रोजाना दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सिलाई मशीन का लालच देकर ले गई थी पड़ोसननरीपुरा की रहने वाली किशोरी की मां ने बताया कि उनके पड़ोस में एक महिला किराये पर रहती थी। वह अक्सर उनके घर आती-जाती थी। एक दिन उसने सिलाई मशीन दिलवाने का लालच देकर किशोरी को अपने साथ ले गई। बाद में उसने मशीन न मिलने की बात कहकर टालमटोल कर दी और घर छोड़कर चली गई। 13 अगस्त को वह दोबारा उनके घर आई, तब किशोरी के माता-पिता जूता कारखाने में काम करने गए थे।
कैसे गायब हुई किशोरी?उस दिन पड़ोसन ने किशोरी से फिर सिलाई मशीन दिलवाने की बात कही और उसे अपने साथ चलने के लिए मनाया। किशोरी ने अकेले होने की वजह से पहले मना किया, लेकिन महिला ने उसे बातों में उलझाकर एक घंटे में लौटने का भरोसा दिलाया। किशोरी उसकी बातों में आ गई और उसके साथ चली गई। इसके बाद किशोरी का कोई पता नहीं चला। परिजन परेशान होकर उसकी तलाश में जुट गए।
किशोरी ने फोन पर बताई आपबीती11 सितंबर की देर रात किशोरी ने किसी तरह अपनी मौसी के फोन पर कॉल किया और अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई। उसने बताया कि पड़ोसन उसे सिलाई मशीन का झांसा देकर अपने मायके रोहता ले गई थी। वहां उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। कमरा सिर्फ खाना देने के लिए खोला जाता था। किशोरी ने बताया कि पड़ोसन के तहेरे भाइयों संदीप और मनमोहन ने उसके साथ रोजाना दुष्कर्म किया।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाईकिशोरी की सूचना पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किशोरी को रोहता से मुक्त कराया। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
You may also like
इन राशि वालों के लिए` सोने की अँगूठी पहनना होता है बहुत फायदेमंद चमक जाती है सोने की तरह किस्मत
फार्म हाउस में चल रहा` था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 20 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 5 को सफलता के मिलेंगे मार्ग, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
मस्जिद में सफाई करने आती थी, मौलाना की बिगड़ गई नीयत, धमकाकर कई बार किया रेप; अरेस्ट!
भाजपा विधायक भावना बोहरा खुलेआम कराया 70 ईसाइयों का धर्मांतरण, मिशनरी पर भी साधा निशाना!