यूपी के गोरखपुर में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा। यहां अश्लील फोटो-वीडियो और ब्लैकमेलिंग की वजह से एक और जिंदगी खत्म हो गई। 22 साल की एक लड़की ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। पैसे न देने पर उन्हें वायरल करने की धमकी मिल रही थी, जिससे वो बुरी तरह टूट गई थी। मौत से ठीक पहले उसने अपनी मां को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी। साथ ही अपने मोबाइल में एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वो रोते हुए मां से माफी मांग रही थी। उसने कहा, “मां, मुझसे गलती हो गई। मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब और परेशानी नहीं झेल सकती, इसलिए जान दे रही हूं।” ऑडियो मिलने के बाद मां ने लड़की का मोबाइल चेक किया, तब सारी सच्चाई सामने आई। भाई ने गोला थाने की चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। ब्लैकमेल और धमकियों की बातों से लगता है कि लड़की साइबर ठगों के जाल में फंस गई थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। एसएसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि जांच के बाद ही असली तथ्य सामने आएंगे।
गोला थाना क्षेत्र में 14 अगस्त की शाम 22 साल की युवती ने घर में फंदे से लटककर जान दे दी। युवती की मां उसी कस्बे में एक छोटी-सी दुकान चलाती हैं। पिता जम्मू-कश्मीर में बढ़ई का काम करते हैं। दो बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है और वो पिता के साथ ही काम करते हैं। गुरुवार रात करीब 9 बजे मां दुकान से घर लौटीं। अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि बेटी फंदे से लटक रही है। सूचना मिलते ही गोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 15 अगस्त की शाम पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार ने रात में ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। गोला थाना प्रभारी अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
मोबाइल में मिले कई ऑडियो और धमकी के सबूतयुवती के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली हैं, जिसमें अलग-अलग लोग उससे बात कर रहे हैं। वे उसे पैसे जमा करने के लिए सिर्फ आधा घंटा दे रहे हैं। युवती गिड़गिड़ाकर और समय मांग रही है, लेकिन ठग आधे घंटे में पैसे न भेजने पर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।
खुदकुशी के बाद भी ब्लैकमेलर की आ रही थी कॉलयुवती की सहेली ने बताया कि उसके मोबाइल में कई एआई से बनी एनिमेटेड फोटो भेजी गई थीं। युवती ने उन ठगों को 60 हजार से ज्यादा रुपये भेज दिए थे। खुदकुशी के बाद भी उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल्स आती रहीं। परिवार ने कॉल उठाई तो ठग ने फिर धमकी दी। जब परिवार ने बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है, तब ठग ने फोन काट दिया।
युवती के भाई ने चौकी इंचार्ज को दी तहरीरयुवती की मौत के बाद उसके बड़े भाई ने चौकी इंचार्ज को तहरीर दी। इसमें लिखा कि बहन के मोबाइल से पता चला कि वो साइबर फ्रॉड का शिकार हुई थी। अलग-अलग नंबरों से धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे थे। न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी मिल रही थी। बहन ने 60 हजार से ज्यादा रुपये ठगों के अकाउंट में भेजे थे, और इसका सबूत मोबाइल में है।
मां के मोबाइल पर भेजा ऑडियो, वीडियो भी बनाया थामरने से पहले युवती ने मां के मोबाइल पर एक वॉयस ऑडियो भेजा। साथ ही अपने फोन में खुद का वीडियो बनाया, जिसमें वो रोते हुए मां से माफी मांग रही है। वो कह रही है- मुझसे गलती हो गई, मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है। पैसे मांगे जा रहे हैं। बहुत तंग आ चुकी हूं। अब और परेशान नहीं होना चाहती, इसलिए जान दे रही हूं।
You may also like
गुजरात: 'आप' नेताओं ने कांग्रेस का थामा दामन, मुकुल वासनिक ने किया स्वागत
सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह समेत एनडीए नेताओं का जताया आभार
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति के एनडीए उम्मीदवार घोषित, महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने दीं शुभकामनाएं
Vastu Tips for Good Health: क्या आपका घर बना रहा है आपको बीमार? जानें वास्तु के राज!
बिगड़ सकता है वास्तु! इन गलतियों से घर में आ सकती है पैसों की तंगी!