Next Story
Newszop

सपा से बगावत के बाद पूजा पाल की CM योगी से गुपचुप मुलाकात, क्या BJP में होगी एंट्री?

Send Push

समाजवादी पार्टी (सपा) से निकाले जाने के बाद यूपी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात ने यूपी की सियासत में भूचाल ला दिया है। हर तरफ चर्चा है कि क्या पूजा पाल अब बीजेपी का रुख करेंगी?

बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

सूत्रों की मानें तो पूजा पाल जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकती हैं। पिछले कुछ समय से वह लगातार योगी सरकार की तारीफों के पुल बांध रही हैं। हाल ही में विधानसभा में आयोजित ‘विजन 2047’ कार्यक्रम में भी पूजा ने मुख्यमंत्री योगी की जमकर सराहना की थी। उन्होंने खुले मंच से योगी सरकार की नीतियों और अपराध के खिलाफ सख्त रवैये को सराहा।

पूजा पाल का भावुक बयान

विधानसभा में पूजा पाल ने अपने दिल की बात रखी। उन्होंने कहा, “सबको पता है कि मेरे पति राजू पाल की हत्या कैसे और किसके इशारे पर हुई थी। उस मुश्किल वक्त में मुख्यमंत्री योगी ने मेरी बात सुनी और मुझे न्याय दिलाया। प्रयागराज में मेरे जैसे कई परिवारों को इंसाफ मिला। अपराधियों को सजा दी गई। आज पूरा यूपी मुख्यमंत्री की ओर विश्वास के साथ देखता है। मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाने का काम योगी जी ने किया।”

योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की तारीफ

सपा से निष्कासन के बाद पूजा पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह पहले एक पीड़ित महिला हैं, फिर विधायक। उन्होंने साफ किया कि योगी की तारीफ उन्होंने किसी सियासी फायदे के लिए नहीं की। पूजा ने कहा, “मैंने अतीक अहमद के आतंक का दंश झेला है। इसलिए मुझे इस मुद्दे पर बोलना जरूरी लगा। मुख्यमंत्री ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अपराधियों को सबक सिखाया। मैंने कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की। योगी जी ने अतीक जैसे अपराधियों से पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाया है।”

सियासी गलियारों में हलचल

पूजा पाल की इस मुलाकात ने यूपी की राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है। क्या यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक भेंट थी, या इसके पीछे कोई बड़ा सियासी दांव छिपा है? क्या पूजा पाल बीजेपी में शामिल होकर सपा को बड़ा झटका देंगी? इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में साफ होंगे। फिलहाल, यूपी की सियासत में यह मुलाकात सुर्खियों में बनी हुई है।

Loving Newspoint? Download the app now