ट्रायल मार्ग एवं स्टेशन : मालवीय नगर चौराहा, विजय नगर चौराहा, मेघदूत गार्डन, बापट चौराहा, हीरानगर, चंद्रगुप्त चौराहा, आईएसबीटी, एमआर 10 रोड, भौंरासला चौराहा, सुपर कॉरिडोर 1, सुपर कॉरिडोर 2 के स्टेशनों को कवर किया। सुबह सुपर कॉरिडोर 2 से शुरू हुआ यह निरीक्षण मालवीय नगर चौराहा (Radisson Square) पर समाप्त हुआ।
एमडी चैतन्य ने निरीक्षण के दौरान प्रत्येक स्टेशन पर सिविल संरचना, सुरक्षा प्रणालियां, एंट्री-एग्जिट गेट, लिफ्ट और एस्केलेटर, सिस्टम रूम इत्यादि और मालवीय नगर चौराहा से SC-02 तक कॉरीडोर में निर्माण कार्यों की निर्माण प्रगति का निरीक्षण किया। Multi-Modal Integration के तहत ISBT मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड के बीच FoB (फुट ओवरब्रिज) एवं एंट्री एक्सिट का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण उपरांत गांधीनगर डिपो मेट्रो कार्यालय में समीक्षा बैठक की एवं अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर्स को आवश्यक निर्देश दिए कि तय समय सीमा में ही सभी कार्यों को पूर्ण करें। प्रोजेक्ट से जुड़े सभी Contractors को तय समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ALSO READ: हेलो इंदौर ये है आपकी मेट्रो ट्रेन, जानिए Indore Metro के बारे में 360 डिग्री इन्फॉर्मेशन
प्रबंध संचालक की समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अरुण कुमार श्रीवास्तव, निदेशक (सिस्टम) विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक सहित जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।Edited By : Chetan Gour
You may also like
एनडीए कैडेट्स के लिए होगी 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
रेल यात्रियों की जेब पर पड़ेगा ज्यादा असर, वेटिंग टिकट कैंसिल करने पर देना होगा इतना चार्ज
राजस्थान रोडवेज में अब नहीं चलेगी बिना टिकट यात्रा! वीडियो कॉलिंग के जरिये रखी जाएगी नजर, जाने इससे यात्रियों को क्या लाभ ?
Bihar Election: 'मौका मिला तो तेजस्वी यादव वन विभाग की जमीन से मिट्टी निकालकर मॉल बना रहे थे'