खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र की राजनीति में संभावित बदलावों की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं। इसकी वजह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और विधायक आदित्य ठाकरे की मुंबई के एक ही होटल में एक साथ मौजूदगी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।
ALSO READ: 'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान
यह मुलाकात उस समय हुई जब देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में विधानमंडल में खुलेआम उनके पिता उद्धव ठाकरे को साथ आने का न्योता दिया और बाद में फिर दोनों नेताओं की मुलाकात भी हुई। दोनों को होटल के कैफेटेरिया में देखा गया। दरअसल, दोनों दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोफिटेल होटल में थे।
ALSO READ: Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने
फडणवीस और आदित्य ठाकरे की एक ही स्थान पर उपस्थिति को लेकर राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है, खासकर ऐसे समय में जब पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकातें हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि भाजपा और ठाकरे गुट के बीच संबंध 2019 विधानसभा चुनावों के बाद टूट गए थे, लेकिन अब हालिया घटनाओं ने नए राजनीतिक समीकरणों की संभावना को जन्म दे दिया है।
Edited By : Chetan Gour
You may also like
खूब कमाई होती है पेट्रोल पंप के बिजनेस में, जानें 1 लीटर पेट्रोल बेचने पर कितना कमाता है पेट्रोल पंप का मालिक
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'आज भी उसी क़दम पर हूं'
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटने से कम से कम 37 लोगों की मौत
दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात बदमाश संदीप पुलिस मुठभेड़ में घायल
बरसात में बढ़ जाता है 'नीम' का महत्व, संक्रमण समेत इन समस्याओं की छुट्टी तय!