Top News
Next Story
Newszop

इस फोटो में दिख रही बच्ची बॉलीवुड पर कर चुकी है राज, हीरो से अधिक लेती थी फीस, क्या आपने पहचाना???

Send Push

तस्वीर में इस छोटी सी बच्ची को देख कर आप में से ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पायेंगे। कई तो अंदाजा भी नहीं लगा पाये होंगे कि इनका नाम क्या है। बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली इस सुपरस्टार अभिनेत्री ने बॉलावुड को कई हिट फिल्में दी और अपनी नखरीली अदाओं से लाखों फैंस के दिलों पर राज किया।

हालांकि, हम आपको बता दें कि ये दिग्गज अभिनेत्री अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोग इनके अभिनय, इनकी फिल्मों और इनकी खूबसूरती को अब तक नहीं भुला पाये हैं। सस्पेंस को खत्म करते हुए चलिये हम आपको बता ही देते हैं कि फोटो में ये मासूम सी और प्यारी सी दिख रही बच्ची कौन हैं।

अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिये तरसते थे फैंस

ये अभिनेत्री बॉलीवुड की हवा-हवाई गर्ल यानी कि श्रीदेवी हैं। रह गये ना दंग। श्रीदेवी जितनी हसीन अपनी जवानी के दिनों में दिखती थी, उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत बचपन में लगती थी। श्रीदेवी ने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया और बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी। एक समय था, जब फैंस श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिये तरसते थे। उनकी फिल्म रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर पर धमाल मचा देती थी।

श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर इंडस्ट्री में अपनी मां की तरह ही नाम कमाने की रीह पर चल पड़ी हैं। जाह्नवी कपूर ने अब तक बॉलीवुड में जितनी भी फिल्में की, सारी हिट हो चुकी हैं, जबकि खुशी कपूर ने हाल ही में अपना डेब्यू किया है।

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कमाया खूब नाम

श्रीदेवी की ये बचपन की फोटो तेलुगू फिल्म ‘बड़ी पंथुलु’ (1972) के सेट की है। तब श्रीदेवा महज स9 साल की थी, लेकिन हुनर उनमें कूट-कूट कर भरा था। फोटो में उनके साथ अंजलि देवी नजर आ रही हैं। बतौर चताइल्ड आर्टिस्ट श्रीदेवी ने शिवाजी गणेशन, एमजीआर, जयललिता, अंजलि देवी और सावित्री समेत अपने समय के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया।

24 फरवरी 2018 को दुनिया को कहा अलविदा

काफी कम लोगों को पता है कि श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यप्पन था। 13 अगस्त 1963 को जन्मी इस दिग्गज अभिनेत्री ने 24 फरवरी 2018 को अपनी आखरी सांसें ली, जब पूरा देश उनके निधन के गम में डूब गया था।

मिला भरपूर सम्मान

श्रीदेवी ने तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया था।  भारतीय सिनेमा की “पहली महिला सुपरस्टार” के रूप में उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नंदी पुरस्कार, तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, सहित कई उपलब्धियां मिली। इसके अलावा उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार, जिसमें एक फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और तीन फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण शामिल हैं, भी मिले।

भारतीय सिनेमा में श्रीदेवी का करियर स्लैपस्टिक कॉमेडी से लेकर एपिक ड्रामा तक कई शैलियों में 50 से अधिक वर्षों तक फैला रहा। वह अपने मितभाषी और अंतर्मुखी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं, लेकिन स्क्रीन पर जिद्दी और मुखर व्यक्तित्व, नियमित रूप से मजबूत इरादों वाली, परिष्कृत महिलाओं की भूमिका निभा रही थीं।

2013 में, श्रीदेवी को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। भारतीय सिनेमा की शताब्दी के अवसर पर 2013 में आयोजित सीएनएन-आईबीएन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में उन्हें ‘100 वर्षों में भारत की महानतम अभिनेत्री’ भी चुना गया था।

Loving Newspoint? Download the app now