Top News
Next Story
Newszop

बिहार में फिर शुरू हो गया राजनीतिक हत्याओं का दौर? नीतीश सरकार के लिए आंकड़े तो डराने वाले हैं

Send Push
पटना: बिहार में एक बार फिर राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है। इस दौर में क्या सत्ता क्या विपक्ष के नेता, अपराधियों की गोली के शिकार हो रहे हैं। हत्या और अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार की घेराबंदी कर रहे हैं। अपने तरकश में रखे महंगाई के साथ बढ़ते अपराध के मुद्दों के तीर दनादन चलाए जा रहे हैं। पप्पू यादव के राजनीतिक कार्यकर्ता को गोली मारीकुछ दिन पहले ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ता मोहम्मद साजिद को जमीन विवाद में गोली मार दी गई थी। 11 बजे मरंगा थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास यह घटना घटी। साजिद अपने तीन दोस्तों के साथ चाय पी रहा थे, तभी कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। साजिद को गोली हाथ में लगी और पेट में जाकर धंस गई। गंभीर हालत में उन्हें जीएमसीएच ले जाया गया, फिर मैक्स रेफर कर दिया गया। गोलीबारी की घटना जमीन विवाद में चली। पटना सिटी में भाजपा नेता की हत्यापटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन अपराधियों ने भाजपा नेता और पुजारी श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना बाबा ( 55 ) को गोली मार कर हत्या कर दी। इस हत्या के विचित्र बात है कि अपराधी ने घटना को छिनतई का रूप देने की कोशिश की। मगर यह सीधे सीधे हत्या का मामला था। वजह यह सामने आई कि मृतक के गले में पड़ी चांदी की चेन और जेब में 35 सौ रुपये सुरक्षित रहे। हत्यारों ने कुछ ही दूर आगे जाकर मोबाइल भी फेंक दिया। यह घटना बीते सप्ताह की थी। पटना सिटी में भाजपा नेता अजय शाह की हत्यायह घटना माह अगस्त की ही है जब पटना सिटी में बीजेपी नेता अजय शाह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। परिजनों का कहना है कि इसमें संदिग्ध हत्यारे दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि गांव के ही लोगों से जमीन विवाद चल रहा था। एक दूसरा कारण भी चर्चा में है कि गर्ल्स हॉस्टल चलाने को लेकर भी कुछ विवाद थे। जदयू नेता की हत्यायह घटना भी अगस्त माह की है। सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने जदयू नेता जवाहर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। मृतक कहरा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, जदयू नेता जवाहर यादव बरियाही स्थित एक सैलून में सेविंग के लिए गए थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटना के बाद इलाज के लिए उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।जेडीयू नेता विभव राय सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे उसी समय अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली उनके सिर में लगी और घटना स्थल पर ही विभव राय ने दम तोड़ दिया। यह घटना धनहा थाना केतमकुहवा चौक पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विभव राय भीतहां प्रखंड के जेडीयू के वर्तमान में अध्यक्ष थे और वह मुखिया भी रह चुके थे। अपराधियों के कहर से राजधानी भी नहीं बचीतीन माह पहले पटना के ही पुनपुन में जदयू के युवा लीडर सौरभ कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मिली जानकारी के अनुसार देर रात जदयू नेता पुनपुन की एक शादी समारोह से वापस घर आ रहे थे। सौरभ अपने साथियों के साथ बढ़ईया कोल से जब गुजर रहे थे तो इसी दौरान पुनपुन के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सौरभ के सिर में दो गोली लगने से तत्काल जदयू नेता सौरभ कुमार की मृत्यु हो गई। राजद नेता की हत्याअगस्त महीने में बिहार के हाजीपुर में अपराधियों ने एक बार फिर अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए एक राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के सक्रिय कार्यकर्ता और वार्ड पार्षद की हत्या कर दी। घटना के अनुसार, वार्ड पार्षद पंकज राय, जो कि हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 के पार्षद चंद्रिका राय के पुत्र थे, अपने घर के बगल में स्थित कपड़े की दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। पंकज राय को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले डेढ़ माह में कई नेताओं की हत्या हुई : दीपक कोचगवेवरिष्ठ पत्रकार दीपक कोचगवे कहते हैं कि राज्य में हो रही राजनीतिक हत्याएं चिंता का विषय है। आश्चर्य तो यह है कि पिछले डेढ़ माह में अलग-अलग हिस्सों में कई राजनीतिक कार्यकताओं की हत्या हो चुकी है। बीजेपी के मुन्ना शर्मा और अजय साह सहित पश्चिमी चंपारण में जेडीयू नेता विभव राय, सहरसा में जेडीयू नेता जवाहर यादव, हाजीपुर में आरजेडी नेता पंकज राय और मुंगेर में बीजेपी नेता बंटी सिंह की हत्या इस दौरान हुई है। बिहार के अरवल में सीपीआई-एमएल के स्थानीय नेता सुनील चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सुनील पार्टी के अरवल जिला कमिटी के सदस्य थे। 9 सितंबर की शाम जब वो बाइक से अपने घर लौट रहे थे तो घात लगाए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
Loving Newspoint? Download the app now